पीलीभीत में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही के पेट में मारी गोली

यूपी के पीलीभीत में अपहरण के आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. इससे एक सिपाही घायल हो गया है. दरअसल, एक युवक ने केस दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी को एक युवक ले गया है. इसी मामले में पुलिस आरोपी के फार्म हाउस पर पहुंची थी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है.

Advertisement
अपहरण के आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली. अपहरण के आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली.

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दबिश देने गई पुलिस पर आरोपी ने गोली चला दी. गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस टीम आनन-फानन में घायल सिपाही को लेकर अस्पताल पहुंची. सूचना के बाद ADG, IG व SP सहित कई अधिकारी अस्पताल के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी के भी पैर में गोली लगी है.

Advertisement

दरअसल, सदर कोतवाली में पूरनपुर के एक युवक ने एक माह पहले शिकायत दर्ज कराई थी. उसने मोहल्ला गनेशगंज पूर्वी निवासी अभिषेक सक्सेना पर आरोप लगाया था कि वह उसकी पत्नी के साथ फरार हो गया है. इस मामले में पुलिस आरोपी अभिषेक की तलाश में जुटी थी.

पुलिस को पता चला कि अभिषेक महिला को लेकर पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंपुरा कोन में अपने फार्म हाउस पर रह रहा है. इस पर सदर कोतवाली से दरोगा सुभाष चंद्र, सिपाही शाहरुख व महिला सिपाही पूरनपुर गए और रंपुरा कोन गांव के फार्म हाउस में दबिश दी.

पुलिस ने खटखटाया गेट, नहीं मिला कोई रिस्पांस

पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो गेट नहीं खुला. इस पर सिपाही शाहरुख दीवार फांदकर अंदर जाने लगा. इतनी देर में अंदर से आरोपी ने गोली चला दी, जो सिपाही के पेट में लगी. आनन फानन में सिपाही को पीलीभीत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की तो मुठभेड़ के दौरान आरोपी अभिषेक सक्सेना को पकड़ लिया. अभिषेक के भी पैर में गोली लगी है, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही ADG, IG बरेली, SP पीलीभीत घटनास्थल पर पहुंच गए. इसी के साथ कई थानों की पुलिस मौके तैनात कर दी गई.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि अपहरण के मामले में पुलिस फार्म हाउस पर दबिश देने पहुंची थी. उसी दौरान आरोपी ने सिपाही पर गोली चला दी. सिपाही घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement