उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब PDM ने भी 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. ये तीन सीटें कुंदरकी, मीरापुर और मझवां हैं. इनमें से दो सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक सीट पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है.
AIMIM ने कुंदरकी सीट से मोहम्मद वारिस को और मीरापुर से अरशद राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मझवां सीट प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के खाते में गई है और इस सीट से पार्टी ने स्वयंबर पाल को मैदान में उतारा है.
बता दें कि जब PDM यानी पिछड़ा, दलित और मुसलमान की स्थापना की गई थी, तब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने भी साथ दिया था. इस गठबंधन में दोनों ही मुख्य भूमिका में थे, लेकिन अभी तक पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी ने फिलहाल इस उपचुनाव को लेकर अपनी मंशा साफ नहीं की है.
अखिलेश के PDA को मिलेगी चुनौती?
यह देखना रोचक होगा कि क्या पल्लवी पटेल की पार्टी भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारती है या फिर खुद को इस बार मैदान से बाहर रखती है. यूपी की राजनीति में PDM की की इसलिये भी चर्चा है, क्योंकि इसे अखिलेश यादव के PDA के लिये चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.
13 नवंबर को यूपी में होंगे उपचुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था, जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
इन 9 सीटों पर होना है चुनाव
यूपी की बात करें तो जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
कुमार अभिषेक