लिफ्ट देकर सवारियों से लूट, पुलिस मुठभेड़ में घायल दो बदमाश गिरफ्तार

यूपी के ग्रेटर नोएडा में पुलिस की ऐसे बदमाशों से मुठभेड़ हुई है, जो लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूट को अंजाम देते थे. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हमने दो महीने पहले दादरी बाईपास पर एक युवक को बाइक पर लिफ्ट देकर 12,000 रुपये लूट लिए थे. फिर 30 जुलाई को भी इसी तरह लिफ्ट देने के बाद घटना को अंजाम दिया था.

Advertisement
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम. कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम.

भूपेन्द्र चौधरी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार को दादरी थाने की पुलिस और कार में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो लुटेरे गोली लगने से घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से कार में सवारी को बिठाकर लूटे गए 32,000 रुपये, घटना में इस्तेमाल कार, 2 तमंचे, 2 खोखा, 2 कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement

दरअसल, 30 जुलाई को एक युवक अपने गांव फर्रुखाबाद जाने के लिए दादरी टी-प्वाइंट पर बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक कार सवार युवकों ने उसको लिफ्ट देने के नाम पर गाड़ी में बैठा लिया. कुछ दूर जाकर कार सवार बदमाशों ने पीड़ित से 20,000 रुपये नकद और एक मोबाइल छीन लिया. साथ ही बदमाशों ने जबरदस्ती फोन-पे का पिन पूछकर 45,000 रुपये की शॉपिंग भी कर ली.

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग 

इसके बाद पीड़ित को गाड़ी से उतारकर फरार हो गए. इसकी शिकायत पीड़ित ने दादरी थाने में की थी. इसके बाद पुलिस लगातार इस गैंग की तलाश में थी. इसी दौरान रविवार को पुलिस को इस गैंग के दादरी में घूमने की सूचना मिली. फिर दादरी पुलिस ने गश्त शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को एक कार दिखी, तो पुलिस ने गाड़ी सवार को रोकने का प्रयास किया. मगर, बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे.

Advertisement

बाइक पर लिफ्ट देकर 12,000 रुपये की लूट

जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हमने दो महीने पहले फ्लाईओवर के पास दादरी बाईपास पर एक युवक को बाइक पर लिफ्ट देकर 12,000 रुपये लूट लिए थे. इसका एफआईआर पहले से दादरी थाने में दर्ज है.

30 जुलाई को भी इसी तरह लिफ्ट देने के बाद घटना को अंजाम दिया था. आगे बताया कि हम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बस स्टैंड और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगों को बहला फुसला कर और जोर जबरदस्ती करके रुपये और मोबाइल छीन कर भाग जाते थे.

आरोपी को अस्पताल भेजकर की जा रही है कार्रवाई

मामले में एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी पुलिस सूचना के आधार पर गश्त कर रही थी. तभी दो बदमाश आई-10 गाड़ी से आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जबाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी है. दोनों की पहचान जावेद के रूप में हुई है. फिलहाल, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement