मेरठ में 4 साल का तोता हुआ लापता, ढूंढ कर लाने वाले को 10 हजार का इनाम

मेरठ में दीवार पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक तोते के गुम होने की सूचना लिखी है. साथ ही यह भी लिखा है कि इसे खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में नीचे मोबाइल नंबर भी दिया गया है.

Advertisement
मेरठ में तोता मिसिंग मेरठ में तोता मिसिंग

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दीवार पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक तोते के गुम होने की सूचना लिखी है. साथ ही यह भी लिखा है कि इसे खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. पोस्टर में नीचे मोबाइल नंबर भी दिया गया है, जिस पर कॉल कर संपर्क करने की बात कही गई है. 

Advertisement

दरअसल मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली आकांक्षा हाउस वाइफ हैं. उनके दो बच्चे हैं और पति कारोबारी हैं. उन्होंने अपने घर में एक तोता पाल रखा था, जिसकी उम्र लगभग 4 साल हो गई है. आकांक्षा तोते को छोटा सा लेकर आई थी और बड़े लाड़-प्यार से उसको घर में रखती थीं. 

आकांक्षा उसको बिल्कुल अपने बच्चों की तरह रखती थी लेकिन सोमवार से तोता लापता हो गया. पूरे इलाके में आकांक्षा और उसके परिवार वाले तोते को तलाश करने में जुटे हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इसके बाद उन्होंने तोते के पोस्टर बनवाकर इलाके में लगाए हैं और ढूंढ कर लाने वाले को ₹10000 इनाम देने की भी घोषणा की है. 

आकांक्षा ने बताया कि 4 साल से यह तोता उनके पास था और उन्होंने बिल्कुल अपने बच्चे की तरह उसे पाला है. वह पूरे घर में खुला रहता था. उसके खाने का वह पूरा ख्याल रखती थीं. उनकी तरफ से ही इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह पालतू तोता है और ज्यादा दूर नहीं जा सकता है, इसलिए इलाके में पोस्टर लगाए हैं ताकि लोग उसे खोजने में मदद करें. आकांक्षा का कहना है कि जब से तोता लापता है तब से वह काफी परेशान हैं. वह उनके तीसरे बच्चे की तरह था. 

Advertisement

तोता खोजने वाले को 10 हजार इनाम 

आकांक्षा ने पोस्टर में लिखवाया है कि उनका पालतू तोता मिसिंग है और उसे ढूंढ कर लाने वाले को 10000 का इनाम दिया जाएगा. तोते का फोटो लगा है और उसकी पहचान में लिखा गया है कि "पैर में एक नाखून नहीं है " साथ में मोबाइल नंबर दिया गया है. मामला मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र का है जहां से ये तोता लापता हुआ है. पूरा परिवार तोते को ढूंढने में लगा है. तोते की उम्र लगभग 4 साल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement