'बंदूक थमा दो, पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे... आतंकियों का पता नहीं चलेगा', बोले ओमप्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भारत सरकार अगर उनके समुदाय को हथियार थमा दे, तो वे पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे, और ऐसी मार मारेंगे कि पता भी नहीं चलेगा कि ये आतंकवादी कहां चले गए. 

Advertisement
ओमप्रकाश राजभर ओमप्रकाश राजभर

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनावपूर्ण माहौल है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार अगर उनके समुदाय को हथियार थमा दे, तो वे पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे, और ऐसी मार मारेंगे कि पता भी नहीं चलेगा कि ये आतंकवादी कहां चले गए. 

बकौल राजभर- हमारी कौम लड़ाकू और बहादुर कौम है. हमने मुगलों से लड़ाई लड़ी. अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. दुश्मनों के छक्के छुड़ाए. अंग्रेज हमें क्रिमिनल का दर्जा देकर चले गए. 

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना में भगदड़ मची है. कुछ समय इंतजार करें, कार्रवाई होगी और पाकिस्तान को जल्द ही 56 इंच के सीने का पता लगेगा. राजभर ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने पर जोर दिया.

वहीं, जातिगत जनगणना पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव वोट की राजनीति कर रहे हैं. बकौल राजभर- सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने कभी जनगणना की मांग नहीं की, अब क्रेडिट ले रहे हैं. 

जबकि, वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर राजभर ने कहा कि अनपढ़ और गरीब मुसलमानों को अधिकारों से वंचित रखा गया. देश में मुस्लिम के अलावा भी अल्पसंख्यक हैं. अखिलेश ने पहले NRC और CAA पर भ्रम फैलाया और अब वक्फ बोर्ड/बिल पर भ्रम फैला रहे हैं. सपा वाले सिर्फ मुस्लिम वोटों की राजनीति करते हैं.

Advertisement

उधर, सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर को सपा की सदस्यता दिलाकर अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर को करारा झटका दे दिया है. महेंद्र राजभर, जो सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के मुखिया हैं, ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दौरान अखिलेश ने लखनऊ में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगवाने का ऐलान किया.

इसके साथ ही उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के 'बंदूक पकड़ा दो, घुस के मारेंगे पाकिस्तान में' वाले बयान पर कहा कि फिर तो इनको सबसे पहले वहां भेज देना चाहिए. ऐसे लोगों को आगे रखना चाहिए. यहां पर महेंद्र राजभर सब संभाल लेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement