यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है. आलमबाग के आनंद नगर इलाके में एक पुराना मकान गिर गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया. आरपीएफ के साथ लखनऊ पुलिस और अन्य विभागों के अफसर मौके पर पहुंचे.
लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह उनकी नींद खुली. घर की छत गिरी हुई थी और अंदर परिवार के पांच लोग पड़े हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लखनऊ पुलिस आरपीएफ के साथ डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
बातचीत में एसपी गंगवार ने कहा कि रेलवे के द्वारा इस कॉलोनी के 64 मकान को जर्जर घोषित किया जा चुका है, इसके बाद भी लोग रह रहे थे और उसी में एक मकान की छत गिरने से यह हादसा हुआ है. अब लखनऊ जिला प्रशासन एक अभियान के तहत सभी विभागों से समन्वय कर जर्जर मकानों में रह रहे लोगों को खाली कराएगा और ऐसे मकान गिराए जाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
संतोष शर्मा