Noida: पेंटिंग फ्रेम की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, ग्रामीणों की मदद से पाया काबू

नोएडा के थाना फेस-2 इलाके के गेझा गांव में शनिवार देर रात एक पेंटिंग फ्रेम की दुकान में भीषण आग लग गई. इससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी हद तक स्थानीय ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Advertisement
नोएडा के गेझा गांव में लगी भीषण आग. (Screengrab) नोएडा के गेझा गांव में लगी भीषण आग. (Screengrab)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

नोएडा (Noida) के थाना फेस-2 इलाके के गेझा गांव में शनिवार की देर रात एक दुकान में आग लग गई. आग की लपटें उठीं तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. दुकान में पेंटिंग फ्रेम बनाने का काम होता था. इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक स्थानीय लोगों ने ही काबू पा लिया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात गेझा गांव के मार्केट में स्थित दुकान में किसी वजह से आग लग गई. दुकान में मौजूद ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग देखते ही देखते तेजी से फैल गई.

यह भी पढ़ें: शामली: शॉर्ट सर्किट से चलती रोडवेज बस में लगी आग, ड्राइवर की सतर्कता से बची 30 यात्रियों की जान

ग्रामीणों ने आग की लपटें उठते देखीं तो तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. इसी के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

फायर ब्रिगेड के जिम्मेदारों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, मगर दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. 

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है. आग लगने की घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागते दिखे, और कई स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे रहे. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement