एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीडिंग और हुड़दंग मचाने वाले 76 बाइकर्स पर बड़ा एक्शन, पुलिस ने सीज किए वाहन

एक्सप्रेसवे पर ओवर-स्पीडिंग और हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने 76 बाइकर्स पर एक्शन लेते हुए उनके चालान किए और बाइकों को सीज कर दिया. इसी के साथ पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Advertisement
ओवर स्पीडिंग करने वालों पर एक्शन. (Photo: Aajtak) ओवर स्पीडिंग करने वालों पर एक्शन. (Photo: Aajtak)

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नोएडा में 36 और यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से 40 बाइकों का चालान किया और उन्हें सीज कर दिया. वीकेंड में बाइकर्स के द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुड़दंग मचाते हुए ओवर स्पीडिंग की जाती है, जिससे अन्य लोगों को खतरा बना रहता है.

Advertisement

दरअसल, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर छुट्टी के दिनों में बाइकर्स रेस लगाने पहुंचते हैं. भारी संख्या में बाइकर्स दिल्ली से आते हैं और रेस लगाते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, फिर यमुना एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीडिंग करते हैं. इस दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है. ओवर स्पीडिंग और हुड़दंग से लोगों को भी परेशानियां होती हैं. लगातार शिकायत आने के बाद रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलते हुए कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीडिंग के 1.5 लाख ई-चालान लेगी वापस

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली के कुछ बाइकर्स नोएडा में प्रवेश करते हैं और फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक को तेजी से लापरवाही से चलते हुए हुड़दंग मचाते हैं. इससे लोगों को भी खतरा हो जाता है.

Advertisement

सूचना के आधार पर ऐसे बाइकर्स की धरपकड़ के लिए एसीपी वन ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम ने रविवार को लापरवाही और खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की. रविवार को नोएडा में एक्सप्रेस-वे से पुलिस ने 36 बाइकों के चालान कर सीज करने की कार्रवाई की. इसके साथ ही इन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है.

इसके साथ एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नोएडा में बाइक तेजी और लापरवाही से चलाते हुए हुड़दंग करने वाले 40 बाइकर्स की धरपकड़ की है. नोएडा में एसीपी वन पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया. रविवार को 40 बाइकों का चालान कर सीज कर दिया. एडीसीपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. लापरवाही से जो बाइकर्स हुड़दंग मचाएंगे, उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. उनकी लापरवाही से एक्सप्रेस-वे पर अन्य लोगों की जान पर खतरा बना रहता है. हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement