नोएडा में घर के सामने खेल रही थी डेढ़ साल की बच्ची, कार ने मां के सामने कुचल दिया, Video

यूपी के नोएडा (Noida) में दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां डेढ़ साल की बच्ची अपनी मां के सामने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान एक कार ने बच्ची को कुचल दिया. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
कार ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचला. (Video Grab) कार ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचला. (Video Grab)

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

नोएडा (Noida) में सेक्टर 63ए के बी ब्लॉक में खौफनाक घटना (Creepy incident) सामने आई है. यहां घर के सामने मां के साथ खेल रही बच्ची को कार चालक ने कुचल दिया. बच्ची को गंभीर हालत में कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है.

बच्ची को उसकी मां के सामने कार चालक ने कुचल दिया. इस घटना का वीडियो काफी विचलित करने वाला है. यहां एक मकान में रहने वाली महिला अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर सड़क पर थी. बच्ची खेल रही थी, इसी दौरान कार से एक युवक वहां आया और मोड़ते हुए बच्ची को कुचल दिया. घटना के बाद कार रुक गई.

Advertisement

यहां देखें Video

बच्ची की मां फौरन बच्ची को उठाकर बदहवास हालत में इधर-उधर दौड़ने लगी. आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए. तुरंत बच्ची को कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया 28 जून की शाम सेंट्रल नोएडा के थाना 63 स्थित सेक्टर 63 ए में एक कार चालक ने घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है. जल्दी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. बच्ची के बेहतर उपचार के लिए पुलिस अस्पताल से संपर्क में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement