Video: नोएडा में पुलिस के सामने महिलाओं से मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे

नोएडा में पुलिस के सामने दो पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक युवक और कुछ महिलाओं के साथ हाथ में लोहे के औजार लेकर मारपीट कर रहे हैं. इस लड़ाई को शांत कराने में पुलिसकर्मी को मशक्कत करते देखा जा रहा है. पुलिस पदाधिकारियों के बीच-बचाव के बाद भी लोग रुकने का नाम नहीं ले रहे.

Advertisement
पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

नोएडा में पुरानी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस के सामने भी मारपीट चालती रही.  एक पक्ष की महिलाओं ने छेड़खानी के विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस इस मारपीट की वजह आपसी विवाद को बता रही है. छेड़खानी की बात को पुलिस ने गलत बताया है. मामला थाना फेस 2 इलाके के भंगेल की है. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

नोएडा में पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ दबंग एक युवक और महिलाओं के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में पुलिस भी नजर आ रही है और पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रहती है. मामला भंगेल गांव के रोडी बदरपुर के एक दुकान की बताई जा रही है.

इस मामले में एक पक्ष की महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो दूसरे पक्ष के दुकान के सामने से जा रही थी. तभी दुकान पर खड़े दबंग युवक ने उसके ऊपर कमेंट किया. जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने इनके साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. वहीं इस मामले में प्रभारी कोतवाली फेस टू विध्यांचल तिवारी ने बताया कि भंगेल में हुई मारपीट के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है. मामला पुराने कहासुनी का है.

Advertisement

थाना प्रभारी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच में मारपीट आरंभ हुई थी. मारपीट के बीच में घर की महिलाएं भी आ गई. इस कारण उन्हें भी चोट आई है. महिला से छेड़खानी किए जाने के बाद विवाद का आरंभ होने की बात गलत है. आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement