Noida: नामचीन अस्पताल में मरीज के खाने से निकला कॉकरोच- Video

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नामचीन निजी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक महिला मरीज के खाने में कॉकरोच निकल आया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
मरीज के खाने में निकला कॉकरोच मरीज के खाने में निकला कॉकरोच

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नामचीन निजी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक महिला मरीज के खाने में कॉकरोच निकल आया. पीड़ित महिला के पति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें साफ तौर पर खिचड़ी में कॉकरोच दिखाई दे रहा है. घटना के अनुसार पूजा गौतम नामक महिला मरीज को सुबह 9 बजे ऑपरेशन थिएटर में भर्ती किया गया था. ऑपरेशन के बाद शाम करीब 4 बजे उन्हें बाहर लाया गया और शाम 6 बजे अस्पताल की ओर से खाने में खिचड़ी दी गई, जिसमें कॉकरोच निकला.

Advertisement

मरीज के पति ने अस्पताल प्रबंधन को इस गंभीर लापरवाही की जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि प्रबंधन ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद उन्होंने पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया और पुलिस को भी मामले की सूचना दी. महिला के पति के मुताबिक उन्होंने इसका वीडियो बनाया तो अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें धमकी दी.

यह भी पढ़ें: अचार में छिपकली और सब्जी से मरा कॉकरोच... अहमदाबाद से सामने आया हैरान कर देने वाला Video

परिजनों का कहना है कि यदि महिला यह खाना खा लेती, तो उसकी सेहत को नुकसान हो सकता था. फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन इस वीडियो ने अस्पतालों के खाने को लेकर एक सवाल जरूर खड़ा कर दिया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि जब खाने में इस तरह की लापरवाही की जा रही है, तो इलाज में क्या ही उम्मीद की जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement