Bahraich Wolf Attack: भेड़ियों के नए झुंड को लेकर घूम रहा 'लंगड़ा सरदार'? ग्रामीणों के दावे पर वन विभाग ने कही ये बात

बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. महसी तहसील के ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने इलाके में चार भेड़ियों के नए झुंड को देखा है. इस झुंड में एकमात्र बचा हुआ लंगड़ा भेड़िया भी शामिल है, जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग हफ्तों से लगा हुआ है.

Advertisement
बहराइच में भेड़ियों का आतंक बहराइच में भेड़ियों का आतंक

आशीष श्रीवास्तव

  • बहराइच ,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. महसी तहसील के ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने इलाके में चार भेड़ियों के नए झुंड को देखा है. इस झुंड में एकमात्र बचा हुआ अल्फा भेड़िया भी शामिल है. इस भेड़िये को 'लंगड़ा सरदार' भी कहा जा रहा है. वन विभाग के मुताबिक, 6 भेड़ियों में से 5 को पकड़ लिया गया है और जो बचा हुआ आदमखोर भेड़िया है वो लंगड़ा है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. मगर अब ग्रामीणों के दावे के बाद कि उन्होंने भेड़ियों का नया झुंड देखा, इलाके में दहशत फैल गई है. 

Advertisement

ग्रामीणों की माने तो भेड़ियों का नया झुंड महसी तहसील के मंगला गांव के एक फार्म हाउस के पास देखा गया है. जिस स्थान पर झुंड देखा गया है वह भेड़िये के आतंक को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील सिसैया चूड़ामणि गांव से मात्र 5 किलोमीटर दूर है. 

हालांकि, डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि जांच के बाद ही ये पक्का हो सकेगा कि वे आदमखोर भेड़िये ही थे. डीएफओ ने कहा कि वहां पर पुरानी मांद है, भेड़िया के पग मार्क भी मिले हैं, मगर गतिविधियों से नहीं लगता उनके साथ वह आदमखोर 'लंगड़ा सरदार' होगा. अगर लंगड़ा भेड़िया उस ग्रुप में शामिल है और उसको पकड़ा जाता है तो बाकी के भेड़िये भी आदमखोर हो सकते हैं, क्योंकि उनमें बदला लेने की प्रवृत्ति होती है, तब स्थितियां और खराब हो सकती हैं. 

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए डीएफओ ने आशंका जताई है कि भेड़ियों का यह झुंड अगर नरभक्षी नहीं है, फिर भी इसे पकड़ने की कवायद की गई तो ये भेड़िये भी बदले की भावना से इंसानों पर हमलावर हो सकते हैं, और एक नई समस्या खड़ी कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि बहराइच में आदमखोर भेड़िये ने आतंक मचा रखा है. ये अबतक 9 लोगों को मार चुके हैं और दर्जनों को घायल कर चुके हैं. वन विभाग के मुताबिक, अब सिर्फ एक लंगड़ा भेड़िया बचा है क्योंकि बाकी के 5 पकड़ लिए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement