मेरठ के अस्पताल में लापरवाही की हद पार! डॉक्टर सोते रहे, घायल ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, दो सस्पेंड

वायरल वीडियो में अटेंडेंट डॉक्टर इलाज करने के बजाय टेबल पर पैर रखकर गहरी नींद में सोता नजर आ रहा है. वहीं, उसके सामने एक घायल व्यक्ति में स्ट्रेचर पर पड़ा है. आरोप है कि डॉक्टर सोते रहे और घायल तड़पता रहा, बाद में उसकी मौत हो गई. 

Advertisement
इमरजेंसी वार्ड में घायल पड़ा मरीज और सोते डॉक्टर (Photo- Screengrab) इमरजेंसी वार्ड में घायल पड़ा मरीज और सोते डॉक्टर (Photo- Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अटेंडेंट डॉक्टर इलाज करने के बजाय टेबल पर पैर रखकर गहरी नींद में सोता नजर आ रहा है. वहीं, उसके सामने खून से लथपथ एक घायल व्यक्ति में स्ट्रेचर पर पड़ा है. आरोप है कि डॉक्टर सोते रहे और घायल तड़पता रहा, बाद में उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

बता दें कि घटना मेरठ के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की है, जहां गंभीर मरीजों को 24 घंटे उपचार मिलने की उम्मीद होती है. लेकिन इस मामले ने चिकित्सा सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल ये है कि जब इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ही लापरवाह होंगे, तो आम मरीज कहां जाएंगे. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और कई यूजर्स ने जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

वहीं, इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि एक मरीज रात में आया था जिसका एक्सीडेंट हुआ था और वह हेल्प मांग रहा था. लेकिन मौके पर मौजूद जूनियर डॉक्टर सो रहे थे. इसका संज्ञान लेते हुए दो जूनियर डॉक्टर जो उस समय ड्यूटी पर थे, उनको सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही एक जांच कमेटी बनाई गई है. कमेटी की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

वायरल वीडियो में घटना के वक्त डॉक्टर भूपेश कुमार राय, जूनियर डॉक्टर ऑर्थोपेडिक्स विभाग सोते हुए दिखाई दिए. वहीं, घायल   व उसके परिजन उपचार की गुहार लगा रहे थे. वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉक्टर भूपेश कुमार राय व जूनियर डॉक्टर अनिकेत को निलंबित करते हुए तीन सदस्यों की जांच समिति गठित की गई है. 

इलाज के अभाव में जिस मरीज की मौत हुई, उसका नाम सुनील था. वो हसनपुर गांव का रहने वाला था. सुनील को किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते समय पीछे से टक्कर मार दी थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था और इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि सुनील को सही टाइम पर भर्ती कर दिया गया था, मगर डॉक्टर सोए रहे, इलाज नहीं किया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement