मुजफ्फरनगर में पुलिस भर्ती पेपर लीक का आरोपी पकड़ा गया, 10 हजार का रखा गया था इनाम

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अजय उर्फ पप्पन को मुजफ्फरनगर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दस हजार के इनामी आरोपी को कुटबा गांव की नहर पुलिया के पास से पकड़ा. अब उससे पूछताछ के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां शनिवार को शाहपुर थाना पुलिस ने साल 2024 की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक केस में फरार चल रहे शातिर आरोपी अजय उर्फ पप्पन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कुटबा गांव स्थित नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया.

इस मामले में यूपी एसटीएफ ने 2024 में शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कोर्ट की ओर से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किए गए थे, बाद में धारा 82 और 83 के तहत भी कार्रवाई हुई, लेकिन आरोपी लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा. इस पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ पप्पन शामली जिले के ग्राम भाभीसा का रहने वाला है. वह काफी समय से पुलिस को चकमा देता आ रहा था, लेकिन शनिवार को शाहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुटबा गांव के पास देखा गया है. तुरंत एक टीम भेजी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक का झूठ फैला रहे 106 टेलीग्राम और कई इंस्टाग्राम चैनल्स, अब होगी कार्रवाई

इस मामले में एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि वर्ष 2024 में यूपी एसटीएफ ने थाना शाहपुर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक केस में आरोपी अजय उर्फ पप्पन के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वह लंबे समय से वांछित चल रहा था. उसका एनबीडब्ल्यू भी जारी हुआ था.

इसके बाद भी वह लगातार फरार चल रहा था. उस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. अब थाना शाहपुर पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अजय उर्फ पप्पन ग्राम भाभीसा थाना शामली का रहने वाला है. पुलिस उससे डिटेल में पूछताछ कर रही है, जो हमारी विवेचना में शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement