UP: मुस्लिम परिवार ने पूजा कर अपनाया हिंदू धर्म, कहा- जल्द करेंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन

भदोही जिले के एक मुस्लिम परिवार के नौ सदस्यों ने विंध्याचल में पूजा कर हिंदू धर्म अपना लिया. मुस्लिम से हिंदू बनने वाले परिवार के मुखिया ने कहा कि वो अयोध्या राम मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे. वहीं, भाजपा नेता ने हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवार का माल्यार्पण और भगवा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया है.

Advertisement
 मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म. मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म.

aajtak.in

  • भदोही,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक मुस्लिम परिवार ने विंध्याचल में पूजा कर हिंदू धर्म अपना लिया. मुस्लिम से हिंदू बनने वाले परिवार के मुखिया ने कहा कि वो अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. भाजपा नेताओं ने हिंदू धर्म अपनाने वाले परिवार को माल्यार्पण और भगवा अंगवस्त्र पहनाते हुए सम्मानित किया है.

दरअसल, पूरा मामला चौरी थाना क्षेत्र के दानू पट्टी का है. यहां मुस्लिम धर्म के हेला समाज से आने वाले छेदी और उनका परिवार बैंड-बाजा बजाने के साथ अन्य छोटे- मोटे काम करता है. इसी बीच छेदी शुक्रवार को अपने परिवार के सभी नौ लोगों को लेकर मिर्जापुर के विंध्याचल धाम गए. वहां उन्होंने पूजा अर्चना की और हिंदू धर्म अपना लिया.  

Advertisement

रामलला के दर्शन करने जाएंगे

छेदी ने बताया कि वो पहले मुस्लिम थे और कभी-कभी नमाज भी पढ़ते थे, लेकिन अब हिंदू धर्म अपना लिए हैं. इसके लिए उन्होंने विंध्याचल धाम के दर्शन और पूजन किया है. उन्होंने कहा की स्वतंत्र भारत में उन्हें अधिकार है कि वह जहां चाहे जा सकते हैं. अयोध्या जाने को लेकर कहा कि हां जाएंगे, अगर दर्शन करने को मिलेगा, तो रामलला के दर्शन करने जाएंगे.

भगवा अंगवस्त्र पहनाकर किया सम्मानित

छेदी के बेटो ने बताया कि जहां उनके पिता हैं, वही वो भी रहेंगे. छेदी के हिंदू धर्म में जाने से इलाके में इसकी जोर शोर से चर्चा है. जैसे ही यह जानकारी नेताओं को मिली, वो छेदी के घर पहुंच कर उनके पूरे परिवार का माल्यार्पण किया और भगवा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.

परिवार को भगवा वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया.

जल्द ही नाम में भी करेंगे बदलाव

Advertisement

उधर, विंध्याचल में पूजा पाठ का एक फोटो सामने आया है, जिसमे मिर्जापुर के भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा इस परिवार को पूजा कराते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि छेदी के पांच बेटे हैं, जिनका नाम अनवर, सनवर, गुड्डू, बबलू और गब्बर है. वहीं उनके पांच पोते भी हैं, जिनका नाम शमशाद, अंसार, कैश, आरिफ और सलीम है. छेदी ने बताया है की वो नाम में भी बदलाव करेंगे.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- महेश जयसवाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement