मुस्लिम लड़का-हिंदू लड़की, अमेरिका में रचाई शादी, अलीगढ़ में रखा रिसेप्शन तो मच गया बवाल

अलीगढ़ जिले में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर विवाद हो गया. हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए वर और वधू पक्ष ने खुद ही कार्यक्रम को रद्द कर दिया. अब इसको लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

Advertisement
अलीगढ़ में एक कपल के रिसेप्शन को लेकर विवाद (सांकेतिक फोटो) अलीगढ़ में एक कपल के रिसेप्शन को लेकर विवाद (सांकेतिक फोटो)

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर विवाद हो गया. हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए वर और वधू पक्ष ने खुद ही कार्यक्रम को रद्द कर दिया. अब इसको लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस संबंध में ज्ञापन मिला था. हालांकि, बाद में आयोजन कर्ताओं ने खुद ही अपने कार्यक्रम को कैंसल कर दिया और उसे कहीं और सम्पन्न कराने का निर्णय लिया. फिलहाल, मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, अलीगढ़ के दिल्ली-GT रोड स्थित होटल में आगामी 21 दिसंबर को होने वाले एक वलीमे के कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया. इसकी वजह थी अंतरधार्मिक शादी जिसमें लड़की हिंदू थी और लड़का मुस्लिम. जैसे ही इसके कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुए और मामले की भनक हिंदूवादी संगठनों को लगी उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए स्थानीय जिला प्रशासन से इस कार्यक्रम को रोके जाने का अनुरोध किया. 

संगठन से जुड़े लोगों इस संबंध में ADM सिटी अमित कुमार भट्ट को चेतावनी से भरा ज्ञापन सौंपा था, जिसमें साफ लिखा था कि अगर इस  वलीमे का आयोजन कराया जाता है तो शहर की अमन-शांति को पलीता लग सकता है. इसलिए अलीगढ़ जैसे संवेदनशील शहर में इस प्रकार के आयोजन को रोका जाना चाहिए. हालांकि, परिवार के लोगों ने इस हंगामे के बाद स्वतः ही 21 दिसंबर को होने वाले वलीमे के कार्यक्रम को रद्द कर दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि अलीगढ़ के रहने वाले कपल अवनी व अशहर ने साथ में शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई की थी. फिर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद दोनों नौकरी करने अमेरिका चले गए. फिलहाल, दोनों वहीं रहते हैं और एक वर्ष पहले शादी भी कर चुके हैं. अब वे अलीगढ़ में अपनी शादी के रिसेप्शन का आयोजन करना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने 21 दिसंबर 2024 की तारीख तय की थी.

मगर इस कार्यक्रम का कार्ड जैसे ही लोगों के पास पहुंचना शुरू हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय स्तर तक पर इसका विरोध शुरू हुआ गया. विवाद बढ़ता देख कपल ने अलीगढ़ में होने वाले रिसेप्शन प्रोग्राम को रद्द कर दिया. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अलीगढ़ के हिंदू परिवार ने अपनी बेटी अवनी की शादी शहर के ही मुस्लिम युवक अशहर अली के साथ तय की थी. दोनों पति-पत्नी अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हैं. मार्च, 2024 में अमेरिका में उन्होंने अपने घरवालों की मौजूदगी में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. इसके बाद पहली बार भारत लौट रहा कपल अलीगढ़ में अपना रिसेप्शन समारोह आयोजित करना चाहता था. इसके लिए कपल के घरवालों ने आमंत्रण पत्र छपवाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हिंदू संगठनों को जैसे ही इस समारोह की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया. कलेक्टर ऑफिस तक मार्च निकाला. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. आखिर में रिसेप्शन को कैंसल करना पड़ा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement