इटावा: मां ने पिता को छोड़ रचाई दूसरी शादी, गुस्साए बेटे ने कार से कुचलकर मार डाला, दवा दिलाने के बहाने था बुलाया

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. दरअसल, वह मां की दूसरी शादी से नाराज था. बेटा दवा दिलाने के बहाने घर से ले गया और बीच रास्ते में स्कॉर्पियो से कुचलवाकर मरवा दिया.

Advertisement
इटावा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी लड़के (Photo- ITG) इटावा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी लड़के (Photo- ITG)

अमित तिवारी

  • इटावा ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

यूपी के इटावा में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. दरअसल, मृतक मां ने सात साल पहले अपने पति को छोड़कर गांव के ही दूसरे युवक के साथ दूसरी शादी कर ली थी. इसी के बाद से बेटा गुस्से में था. ऐसे में उसने मां की हत्या की साजिश रच डाली. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

आपको बता दें कि हत्यारोपी का नाम कौशल शर्मा है. 29 वर्षीय कौशल आगरा के थाना जैतपुर स्थित खुरियापूरा गांव का निवासी है. वह अपने पिता संजय शर्मा के साथ रह रहा था. संजय की पत्नी ने सात साल पहले उसे छोड़कर गांव के रामनिवास शर्मा से शादी कर ली थी. इसके बाद से कौशल बदले की आग में जल रहा था. 

Advertisement

कौशल का कहना था कि मां की इस हरकत के चलते उसकी शादी नहीं हो रही थी. समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचे थे. इसलिए मां के कत्ल की प्लानिंग शुरू की. पुलिस को दिए बयान में हत्यारोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मां यशोदा को दवा लेने के बहाने बाहर बुलाया फिर उनको स्कॉर्पियो में बैठा लिया. कुछ दूर जाकर उतार दिया और उसी स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला. आखिर में सड़क किनारे शव फेंक कर फरार हो गए. 

मामले में इटावा के एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 29 जुलाई को एक महिला का शव अज्ञात अवस्था में बलरई क्षेत्र के अंतर्गत खंडिया पुल के पास मिला था. जब महिला की शिनाख्त जब कराई गई तो वह आगरा के जैतपुर थाना के अंतर्गत खुरियापूरा गांव की निवासी निकली. मृतका के पति द्वारा हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. 

Advertisement

इस बीच एक सीसीटीवी फुटेज में कौशल मां यशोदा के साथ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सबकुछ बयां कर दिया. कौशल ने बताया कि उसकी मां ने पिता के जीवित रहते उनको धोखा दिया था. उसपर कलंक लग गया था. इस कारण उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी. बदला लेने की नीयत से अपने दोस्तों के साथ दवा लेने के बहाने मां को अपनी बाइक से लेकर आया और फिर उनको स्कॉर्पियो में बैठा दिया. इसके बाद साथियों के साथ मिलकर गाड़ी से नीचे गिराकर उनको कुचल दिया और उनके शव को फेंक कर आगे बढ़ गया. 

फिलहाल, पुलिस ने कौशल शर्मा और उसके साथी बॉबी व रजत को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. तीनों पर बीएनएस की धारा 103(1), धारा 201 (3) व (5) की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement