आगरा में मां-बेटी की गला घोंटकर हत्या... वारदात के बाद से पति गायब, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां वृथा गांव में एक घर में मां और बेटी की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई. दोनों के शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिले. वारदात का शक महिला के पति पर है, जो घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस महिला के पति की तलाश में जुटी है.

Advertisement
मां-बेटी, जिनकी कर दी गई हत्या. (File) मां-बेटी, जिनकी कर दी गई हत्या. (File)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. यहां इरादतनगर थाना क्षेत्र के वृथा गांव में एक घर के अंदर मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दोनों के शव खून से लथपथ हालत में घर के भीतर पाए गए. इस दोहरे हत्याकांड का शक महिला के पति पर है, जो घटना के बाद से लापता है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.,

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वृथा गांव में कृष्णकांत नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था. उसके परिवार में पत्नी कृष्णा और तीन बच्चे थे. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णकांत के घर में दो शव पड़े हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर कृष्णा और उसकी बेटी लाड़ो की लाशें पड़ी थीं. यह नजारा बेहद भयावह था.

यह भी पढ़ें: देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में दरिंदगी! दिव्यांग बच्चों से मारपीट, सिगरेट से जलाया, आरोपी केयरटेकर गिरफ्तार

एसीपी शमसाबाद अमरदीप के मुताबिक, महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे और गले पर भी दबाव के निशान मिले हैं. शुरुआती जांच से साफ है कि पहले उसका गला घोंटा गया और फिर चेहरे को ईंट या किसी भारी वस्तु से कुचला गया. वहीं बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे आशंका है कि उसकी भी गला दबाकर हत्या की गई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे कृष्णकांत को घर से बाहर जाते हुए देखा गया था, तभी से वह गायब है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. पुलिस को यह भी पता चला है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. 

ऐसे में पुलिस को शक है कि घरेलू विवाद के चलते ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. आसपास के गांवों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement