अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. आजतक के जरिए मुरादाबाद के पीवीआर सिनेमा में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दिखाई गई. जिसे लेकर भारी संख्या में लोग सुबह से ही थिएटर में आ गए थे और पूरा थिएटर दर्शकों से फुल हो गया. साथ ही पूरे शहर में घरों और मंदिरों को दिवाली की तर्ज पर सजाया गया था.
इस खास मौके पर PVR द्वारा दर्शकों को फ्री पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. शुभ मूहर्त शुरू होते ही लोगों ने जय श्री राम ने नारे लगाए. भगवान राम की मूर्ति के दर्शन होते ही तालियां बज गईं. मौके पर मौजूद दर्शक हिमांशु ने बताया कि आज सबका सपना पूरा हुआ है. देश के सभी लोग खुद को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लोगों ने PVR सिनेमा में देखा
पीवीआर सिनेमा के मैनेजर शशिकांत पांडे ने हमें बताया रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हमारे यहां प्रोग्राम रखा गया है उसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग हुई. जिसकी वजह से पूरे थिएटर की कैपेसिटी फुल हो गई. इसके अलावा पूरे शहर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया.
दर्शकों को फ्री पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक दी गई
बता दें, राम मंदिर का उद्घाटन जहां लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, वहीं अयोध्या 85,000 करोड़ रुपये का जो मेकओवर हुआ है, उससे अब ये आर्थिक प्रभाव भी पैदा करेगी. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने राम मंदिर को लेकर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि यह भारत की पर्यटन क्षमता को अनलॉक कर सकता है.
जगत गौतम