मुरादाबाद में बुर्के वाली महिला से छेड़छाड़, गली से गुजरते वक्त मनचले ने पीछे से दबोचा, CCTV में कैद हुई वारदात

मुरादाबाद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक गली से गुजर रही बुर्का पहनी महिला को दबोच लेता है. विरोध करने पर मौके से भाग जाता है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
मुरादाबाद में बुर्के पहनी महिला से छेड़छाड़ (Photo- Screengrab) मुरादाबाद में बुर्के पहनी महिला से छेड़छाड़ (Photo- Screengrab)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बुर्का पहनी एक महिला के साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोपी ने महिला को अकेला देखकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और विरोध करने पर मौके से भाग निकला. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ने एक अकेली महिला को देखकर उसके साथ गलत व्यवहार किया. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी घबरा गया और तुरंत मौके से भाग निकला. भागते हुए उसकी तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह पूरा मामला थाना नागफनी क्षेत्र के कोठी वाली गली का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मेरठ में बुर्का पहनी महिला को KISS कर भागा था सुहेल, पुलिस ने किया ये हाल! लंगड़ाते हुए बोला- अब नहीं होगी ऐसी गलती

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस घटना से स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यह मामला काफी गरमा गया है, जहां कई लोग महिला सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन को घेर रहे हैं. मुरादाबाद पुलिस के X हैंडल से भी इस पर प्रतिक्रिया दी गई है, जिसमें कहा गया है कि थाना प्रभारी नागफनी को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे.

घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है, जब पीड़िता सामान लेकर घर लौट रही थी. तभी पीछे से आए एक युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़कर अश्लील हरकत की. मामले में एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही वो पुलिस की कस्टडी में होगा. सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement