UP: ऑपरेशन थिएटर में छेड़छाड़... नर्सिंग की छात्रा ने मैनेजर पर लगाया गंभीर आरोप

झांसी के राघवेंद्र हॉस्पिटल एवं नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रही छात्रा का आरोप है कि 14 अक्टूबर की शाम वह ड्यूटी पर थी. इस दौरान वह ऑपरेशन थियेटर में काम कर रही थी. तभी वहां काम करने वाला मैनेजर आया. फिर उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया. विरोध करने पर आरोपी उसे धमकाकर भाग गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में नर्सिंग की छात्रा ने एक प्रशिक्षण संस्थान के मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रशिक्षण संस्थान के ऑपरेशन थियेटर में काम करने के दौरान मैनेजर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध राघवेंद्र हॉस्पिटल एवं नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान का है. यहां जालौन जिले की रहने वाली नर्सिंग की छात्रा प्रशिक्षण ले रही है. छात्रा का आरोप है कि 14 अक्टूबर की शाम वह ड्यूटी पर गई थी. इस दौरान वह ऑपरेशन थियेटर में काम कर रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मंदिर से लौट रही लड़की से छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला... हापुड़ में खौफनाक कांड

पीड़िता ने पुलिस से सुनाई आपबीती

तभी वहां काम करने वाला मैनेजर डेविड बुरी नीयत से आया. फिर उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाकर भाग गया. पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है.

छेड़छाड़ और बदसलूकी के बाद दी धमकी 

थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि मैं राघवेंद्र हॉस्पिटल की द्वितीय वर्ष की छात्रा हूं. मैडम स्वेता वाल्टर ने मुझे ऑपरेशन थियेटर में भेजा था. काम होने के बाद वह वापस जाने लगी लेकिन मैडम ने उसे फिर से ऑपरेशन थियेटर में भेज दिया. तभी वहां कार्यरत मैनेजर डेविड ने उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की. और धमकी देकर भाग गया. उसे न्याय चाहिए.

Advertisement

50 वर्षीय छेड़छाड़ का आरोप गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि थाना नवाबाद क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग संस्थान की छात्रा ने उसी संस्थान के 50 वर्षीय कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement