दबंगों ने घर में घुसकर विधवा को पीटा, फिर चारपाई से बांधकर फेंका एसिड

UP News: बहराइच से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां कुछ दबंगों ने घर में घुसकर महिला को जमकर पीटा. फिर उसे नग्न करके चारपाई से बांध दिया. इसके बाद उसके चेहरे पर एसिड फेंक कर मौके से फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. साथ ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
दबंगों ने महिला को पीटा फिर उसके चेहरे पर फेंका तेजाब दबंगों ने महिला को पीटा फिर उसके चेहरे पर फेंका तेजाब

राम बरन चौधरी

  • बहराइच,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां कुछ दबंगों ने घर में घुसकर एक विधवा महिला को पीटा. महिला चिल्ला न पाए इसके लिए आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा. महिला को नग्न करके उसके हाथ-पैर चारपाई से बांध दिए. फिर बदमाश उसके चेहरे पर एसिड फेंकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की. यह घटना जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के टेंडवा महंत गांव की है.

Advertisement

यहां रहने वाली 35 वर्षीय दलित विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के रहने वाले हीरा नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे घर में घुसकर पीटा. फिर उसके चेहरे पर एसिड डालकर जलाने का प्रयास किया. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

मां के साथ अकेली रहती है महिला  

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है. उसका न तो भाई है और न ही पिता. वह अपनी मां के साथ अकेले रहती है. आरोपी हीरा उसे काफी समय से तंग कर रहा था. वो हीरा से बात नहीं करना चाहती है और न ही उसे अपने घर में आने देती थी.

इस बात से नाराज हीरा बीती 1 जून की रात करीब एक बजे उसके घर जबरन घुस आया. अपने दो अन्य साथियों के साथ हीरा ने उसके साथ मारपीट की और फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

Advertisement

नग्न अवस्था में महिला को चारपाई से बांधा

महिला चिल्ला न पाए इसके लिए आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर उसके हाथ-पैर चारपाई से बांध दिए. इसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब डालकर फरार हो गए. पीड़िता ने बताया कि उसने पहले भी हीरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी वजह से वह से रंजिश रख रहा था.  

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की मां ने तहरीर दी थी. इस पर थाना फखरपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थ से हमला करने की धारा 326ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement