कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी की मेरठ पुलिस अलर्ट हो गई है. यात्रा के रूट व नियम-कायदों के लिए पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन ने करीब 200 डीजे संचालकों के साथ बीते मंगलवार को एक बैठक की. ये बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से की.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस दौरान अधिकारियों ने डीजे संचालकों को दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वे 12 फीट ऊंचे और 14 फीट चौड़े से अधिक डीजे वाहन का उपयोग न करें. उन्हें यह भी बताया गया कि यात्रा के दौरान आपत्तिजनक, भड़काऊ या अश्लील गाने बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. नियम तोड़ने वालों पर एक्शन होगा.
यह भी पढ़ें: शिविरों को फ्री बिजली, अकाउंट में फंड ट्रांसफर... दिल्ली में कांवड़ यात्रा के लिए नई नीति लागू
इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्धारित ध्वनि सीमा (डीबी लेवल) का पालन करना अनिवार्य होगा और रात 11 बजे के बाद डीजे संचालन की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव का पर्व है और इसे सभी पक्षों के सहयोग से शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न कराया जाएगा.
एडीएम सिटी बृजेश कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाला डीजे 12 फीट से ज्यादा ऊंचा और 14 फीट से ज्यादा चौड़ा नहीं होना चाहिए. ये व्यवस्था इसलिए की गई है कि ताकि कांवड़ रूट पर ट्रैफिक बाधित न हो, बिजली के तारों से टकराव न हो और कांवड़ियों की सुरक्षा बनी रहे. जिले के बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जो डीजे नियमानुसार नहीं होंगे, उन्हें लौटा दिया जाएगा.
aajtak.in