मेरठ: महिला की हत्या और बेटी का अपहरण करने वाला आरोपी निकला नाबालिग? कोर्ट में उम्र को लेकर नया दावा

मेरठ के सरधना में हुए चर्चित हत्याकांड और अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर उसके नाबालिग होने का दावा किया जा रहा है. बचाव पक्ष अब इस आधार पर केस को जुवेनाइल कोर्ट ट्रांसफर करने और जमानत के लिए याचिका दायर करने की तैयारी में है.

Advertisement
मेरठ कांड के आरोपी पारस सोम की उम्र को लेकर नया दावा (Photo- Screengrab) मेरठ कांड के आरोपी पारस सोम की उम्र को लेकर नया दावा (Photo- Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित कपसाड गांव में 8 जनवरी को सुनीता की हत्या और उसकी बेटी रूबी का अपहरण करने वाले आरोपी के अब नाबालिग होने का तथ्य सामने आया है. शैक्षिक दस्तावेजों के अनुसार आरोपी की वर्तमान आयु 17 वर्ष 6 माह बताई जा रही है. 

पुलिस की 10 टीमों और 200 कर्मियों ने शनिवार को आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया था. रविवार को कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि रूबी को काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अब आरोपी के वकील उम्र के आधार पर कानूनी राहत की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

उम्र के आधार पर केस ट्रांसफर की तैयारी

हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आरोपों में घिरे आरोपी को लेकर उसके वकील बलराम सोम ने नया दावा पेश किया है. उनके अनुसार, आरोपी की आयु अभी 18 वर्ष पूरी नहीं हुई है, इसलिए वह किशोर की श्रेणी में आता है. इसी आधार पर आगामी दो-तीन दिनों में कोर्ट में जमानत अर्जी लगाने और मामले को किशोर न्याय बोर्ड (जुवेनाइल कोर्ट) में स्थानांतरित करने के लिए याचिका दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

हरिद्वार से हुई थी बरामदगी

बता दें कि 8 जनवरी की सुबह आरोपी ने फरसे से वार कर सुनीता की जान ले ली थी और उसकी बेटी को जबरन अपने साथ ले गया था. बड़े स्तर पर चली तलाश के बाद पुलिस ने दोनों को हरिद्वार से ढूंढ निकाला था. युवती के कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद उसे आशा ज्योति केंद्र भेजा गया था. फिलहाल पुलिस और कोर्ट की नजर अब आरोपी की वास्तविक उम्र के सत्यापन पर टिकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement