UP: मेरठ में इंस्टाग्राम देखने को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, महिलाएं भी घायल, वीडियो वायरल

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में इंस्टाग्राम देखने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा दो परिवारों में खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और चार लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पड़ोसियों में जमकर हुई मारपीट पड़ोसियों में जमकर हुई मारपीट

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित उज्जवल गार्डन में बृहस्पतिवार रात  इंस्टाग्राम देखने को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा देखते ही देखते बड़ा बवाल बन गया. दो परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इस संघर्ष में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, उज्जवल गार्डन निवासी मोबिन की बहन समीना का बेटा सादत इंस्टाग्राम देख रहा था. तभी पड़ोसी नसीम के बेटों ने उसका फोन छीन लिया. इससे बात बढ़ गई और दोनों परिवार आमने-सामने आ गए. आरोप है कि नसीम और उसका साला समीना को पीटते हुए सड़क तक घसीट लाए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई. 

Advertisement

इंस्टाग्राम को लेकर पड़ोसियो में खूनी संघर्ष

घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे की है. वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कहासुनी की शुरुआत इंस्टाग्राम देखने को लेकर हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement