मेरठ: बाहर से होटल, अंदर चल रहा था कसीनो, लड़कियों संग पकड़े गए रईसजादे... पुलिस के छापे से मचा हड़कंप

Meerut News: शहर के रईसजादे होटल के अंदर चल रहे कसीनो में जुआ खेलते पाए गए. मौके से 8 लोग पकड़े गए हैं, जिनमें लड़कियां भी शामिल हैं. फिलहाल, होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पूर्व में सत्ताधारी दल का पदाधिकारी था.

Advertisement
मेरठ के होटल में रेड मेरठ के होटल में रेड

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

यूपी के मेरठ स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी मारी की तो हड़कंप मच गया. इस होटल के अंदर कसीनो चल रहा था. इसमें करोड़ों का दांव लगाया जा रहा था. शहर के रईसजादे यहां जुआ खेलते पाए गए. बताया जा रहा है कि मौके से 8 लोग पकड़े गए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि कसीनो से बड़ी मात्रा में कॉइन पकड़ी गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ के आसपास है.  

Advertisement

दरअसल, मेरठ के गढ़ रोड स्थित एक होटल में देर रात (करीब 1:45) पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. ये छापेमारी एसएसपी के आदेश पर हुई. छापेमारी करने वाली टीम में तीन सीओ और कई थानों के सिपाही-दारोगा शामिल रहे. छापेमारी के दौरान होटल के फर्स्ट फ्लोर पर कसीनो चलता पकड़ा गया. 

बताया जा रहा है कि मौके से महिलाएं/लड़कियां सहित 8 लोग पकड़े गए. शहर के कई बड़े लोग इस खेल में शामिल थे. उनके खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के इस एक्शन से हड़कंप मच गया. लेकिन भारी फोर्स होने के चलते कोई भाग नहीं सका. 

एसएसपी मेरठ को गोपनीय सूचना मिली थी कि 'हारमनी इन' होटल में कसीनो संचालित हो रहा है, जिसमें शहर के बड़े-बड़े लोग दांव लगा रहे हैं. इस सूचना पर महिला सीओ सहित तीन सीओ की टीम बनाई गई. सीओ कोतवाली, सीओ दौराला, एएसपी ब्रह्मपुरी ने टीम बनाकर छापेमारी की तो पुलिस को देखकर कसीनो में भगदड़ मच गई. 

Advertisement

पुलिस ने मौके से कसीनो खेलने का सामान और काफी पैसा बरामद किया है. साथ ही होटल की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है. होटल मालिक नवीन अरोड़ा व उसके पार्टनर अमित चंदन सहित 8 लोग पकड़े गए हैं. नवीन अरोड़ा पूर्व में बीजेपी का महानगर कोषाध्यक्ष रहा है. 

मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि कल देर शाम नौचंदी थाना क्षेत्र में होटल 'हारमनी इन' में भरी एंट्री फीस लेकर अवैध कसीनो चलाए जाने की सूचना मिली थी. जिसपर तीन सीओ की टीम बनाई गई और छापेमारी की गई तो सूचना सही पाई गई. इसमें होटल मालिक और संचालक सहित आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. होटल में अवैध रूप से कसीनो खिलाए जाने और गैंबलिंग व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. होटल की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त की है. होटल को जो अन्य परमिशन मिली है उसकी भी जांच की जा रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement