मेरठ में लव स्टोरी का खौफनाक अंत! प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ने के बाद मां ने नाबालिग बेटी को काट डाला, धड़ मिला, सिर की तलाश जारी

Meerut Murder Case: हत्यारों ने मृतका की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को गंग नहर में और धड़ को रजवाहे में फेंक दिया था. बीते गुरुवार की सुबह बहादुरपुर गांव के पास रजवाहे में सिर कटी लाश मिली थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने अब इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 

Advertisement
मेरठ में नाबालिग का कत्ल, मौके पर पहुंची पुलिस मेरठ में नाबालिग का कत्ल, मौके पर पहुंची पुलिस

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

यूपी के मेरठ में एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाली कोई और नहीं बल्कि मृतका की मां है. दरअसल, मां ने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देख लिया था, जिसपर वह इतनी आगबबूला हुई कि अपनी बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इस जघन्य वारदात में 'कातिल' मां का साथ मृतका के तीन ममेरे भाई और एक मौसेरे भाई ने दिया. 

Advertisement

इतना ही नहीं हत्यारों ने मृतका की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को गंग नहर में और धड़ को रजवाहे में फेंक दिया था. बीते गुरुवार की सुबह बहादुरपुर गांव के पास रजवाहे में सिर कटी लाश मिली थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने अब इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 

आपको बता दें कि मेरठ पुलिस के लिए यह केस सुलझाना एक चुनौती था, क्योंकि शव काफी बुरी हालत में था और उसकी पहचान मुश्किल थी. लेकिन शव की लोअर की जेब से निकली प्रेमी का एड्रेस लिखी पर्ची मिलने से इस केस को सुलझाने में बड़ी मदद मिली. उसी ने पुलिस को हत्यारोपियों तक पहुंचा दिया. 

पर्ची पर लिखी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए वह मृतका के घर तक पहुंची. ऑनर किलिंग की आशंका पर पुलिस ने मृतक की मां, तीन ममेरे भाई और एक मौसेरे भाई को हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. फिलहाल, लड़की के कटे हुए सिर की तलाश जारी है. 

Advertisement

फेसबुक पर हुई थी लड़की की दोस्ती

पूरा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक शख्स सीआरपीएफ में हैं और उनकी तैनाती बीजापुर में है. घर पर उनकी पत्नी अपनी 17 वर्षीय बड़ी बेटी और दो छोटे बेटों के साथ रहती थी. बेटी इंटर की छात्रा थी. कुछ महीने पहले इस बेटी की फेसबुक पर गांव के लड़के से दोस्ती हुई थी, जो कि बीए का छात्र है. यह दोस्ती जल्द ही व्हाट्सएप बातचीत में बदल गई और दोनों यहां-वहां एक दूसरे से मिलने लगे. 

मां ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था

जानकारी के मुताबिक, 28 मई को मां घर से बाहर गई थी, इसी दौरान बेटी ने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. जब मां वापस लौटी तो उसने दोनों को एक साथ देख लिया. बेटी को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद मां का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. चूंकि, उसने बेटी को पहले भी समझाया था लेकिन वो नहीं मान रही थी, ऐसे में मां ने खौफनाक साजिश रच डाली. 

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को मृतका के ममेरे भाई, गुरदीप, मोनू व मनीष अपनी बुआ के घर पहुंचे. इनके साथ दिल्ली का रहने वाला मृतका का मौसेरा भाई विपिन भी वहां मौजूद था. आरोप है कि इसके बाद मां ने इन सभी के साथ मिलकर धारदार हथियार से अपनी बेटी का सिर काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के दो टुकड़े किए गए और धड़ को 13 किमी दूर बहादुरपुर के रजवाहे में फेंक दिया गया, जबकि सिर को 10 किमी दूर जानी गंगनहर में फेंक दिया. फिलहाल, अब आरोपी पकड़े जा चुके हैं, बस एक आरोपी फरार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement