Meerut: बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में जमकर पथराव, Video वायरल

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के नूरनगर में बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों में पथराव और मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूरनगर में शुक्रवार को बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट के साथ-साथ जमकर पथराव शुरू हो गया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छतों से एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए गए और सड़क पर खुलेआम लाठी-डंडों से मारपीट हुई. इस पूरी घटना का एक वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसमें छतों से पथराव और हिंसा के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मेरठ: दलित महिलाओं से मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन, दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, सपा-भीम आर्मी ने खोला मोर्चा

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

देखें वीडियो...

मामले में SP ने कही ये बात

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो और चश्मदीदों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement