उत्तर प्रदेश के मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित नूरनगर में शुक्रवार को बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट के साथ-साथ जमकर पथराव शुरू हो गया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छतों से एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए गए और सड़क पर खुलेआम लाठी-डंडों से मारपीट हुई. इस पूरी घटना का एक वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसमें छतों से पथराव और हिंसा के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मेरठ: दलित महिलाओं से मारपीट के मामले में बड़ा एक्शन, दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, सपा-भीम आर्मी ने खोला मोर्चा
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
देखें वीडियो...
मामले में SP ने कही ये बात
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो और चश्मदीदों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.
उस्मान चौधरी