'सभी महिलाएं हमारी माता-बहनें, अब कभी नहीं छेड़ेंगे', मेरठ पुलिस के सामने निकल गई मनचलों की हेकड़ी, हरिद्वार में युवती से की थी बदतमीजी

वीडियो में यूपी के मेरठ नंबर की वैन में सवार लड़के उत्तराखंड की बाइक राइडर युवती से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं. खुद युवती ने इन लड़कों की अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लड़के मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लड़के

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया. इस वीडियो में यूपी के मेरठ नंबर की वैन में सवार लड़के उत्तराखंड की बाइक राइडर युवती से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं. खुद युवती ने इन लड़कों की अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए. 

Advertisement

आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मेरठ नंबर की एक मारुति वैन में सवार कुछ लड़के हाइवे पर बाइक चला रही युवती को अश्लील इशारे कर रहे थे, जिसको युवती ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया था. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में मेरठ पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वीडियो-

 

दरअसल, पूरा मामला हरिद्वार का है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक मेरठ नंबर की मारुति वैन में कुछ लड़के सवार हैं और वे हाइवे पर एक बाइक चला रही युवती को अश्लील इशारे कर रहे हैं. युवती ने पूरी ये घटना अपने कैमरे में कैद कर ली. वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. वहीं, मेरठ पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और जिले के पल्लवपुरम थाना में मुकदमा दर्ज किया. 

Advertisement

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक वैन में सवार कुछ लड़के एक युवती के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ कर रहे थे. इस मामले का पुलिस के द्वारा संज्ञान लिया गया और इसमें सुसंगत धाराओं में थाना पल्लवपुरम में मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल, वैन का चालान करके उसे सीज कर दिया गया है. घटना NH-58 की है. 

तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनके दो साथी अभी फरार हैं. देवेंद्र, राहुल और निखिल गिरफ्तार हैं, जबकि अक्षय और प्रवेश फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कान पड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि सभी महिलाएं हमारी माता-बहनें हैं, आज के बाद कोई गलती नहीं होगी. आज के बाद किसी को नहीं छेड़ेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement