अपने चेंबर में फरियादी को मुर्गा बनाने वाले SDM पर एक्शन, फेंक दिया था शिकायती पत्र

वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम ने बताया, जब मैं अपने चेंबर में कोर्ट से लौटा तब मंडनपुर गांव के पांच-छह लोग आए थे. इसमें से एक आदमी आते ही मेरे सामने मुर्गा बन गया. मैंने उससे बोला कि मुर्गा क्यों बने हुए हो. जो बाकी लोग आए हुए थे उनको बोला कि इसको उठाइए.

Advertisement
SDM उदित पवार के ऑफिस में मुर्गा बना शख्स (Screengrab). SDM उदित पवार के ऑफिस में मुर्गा बना शख्स (Screengrab).

aajtak.in

  • बरेली ,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बरेली जिले के मीरगंज तहसील के एसडीएम उदित पवार को पद से हटा से हटा दिया गया है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उदित अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके सामने एक शख्स मुर्गा बना हुआ है. बताया गया है कि गांव के ही कुछ लोग श्मशान भूमि संबंधित मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. मगर, एसडीएम ने गांव के व्यक्ति को मुर्गा बना दिया और उसका प्रार्थना पत्र फेंक दिया. वहीं, मीरगंज एसडीएम उदित पवार का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं.

Advertisement

बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि प्रथम दृष्टया एसडीएम उदित पवार की ढिलाई सामने आई है. उन्हें जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. पवार की जगह देश दीपक सिंह को बरेली का एसडीएम बनाया गया है.

शिकायत पत्र में की गई ये मांग

गांव वाले एसडीएम के पास अपनी मांग को लेकर पहुंचे थे. शिकायत पत्र में लिखा है कि गांव में दोनों धर्म के लोग रहते हैं. गांव में कोई श्मशान घाट नहीं है. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने श्मशान घाट की जमीन को कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में जिला प्रशासन श्मशान घाट के लिए जमीन की व्यवस्था करे. जमीन न होने की वजह से अंतिम संस्कार करने में परेशानी होती है.

Advertisement

एसडीएम ने कहा झूठे हैं आरोप

वहीं वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम ने बताया, जब मैं अपने चेंबर में कोर्ट से लौटा तब मंडनपुर गांव के पांच-छह लोग आए थे. इसमें से एक आदमी आते ही मेरे सामने मुर्गा बन गया. मैंने उससे बोला कि मुर्गा क्यों बने हुए हो. जो बाकी लोग आए हुए थे उनको बोला कि इसको उठाइए. इतने में ही एक आदमी ने वीडियो बना लिया. जब तक मुझे कुछ पता चलता वो वीडियो बनाकर वहां से निकल गया. उसके बाद मैंने उनकी शिकायत सुनी और निस्तारण करने के लिए लेखपाल को भी बोला. ये जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैंने उस आदमी को मुर्गा बनाया, वो गलत है.

देखें वीडियो...

पीड़ित ने लगाया ये आरोप

वहीं पीड़ित ग्रामीण पप्पू ने बताया, मैं श्मशान भूमि के बारे में पता करने वहां पहुंचा था. मैंने प्रमाण पत्र भी दिया था. एसडीएम साहब ने मुझे मुर्गा बना दिया. इस पर मैंने पूछा, मुर्गा क्यों बना रहे है तो अपशब्द कहने लगे. इस पर मैंने कहा कि मैं दो बार आपके पास आया हूं. मुझे न्याय नहीं मिला इसलिए तीसरी बार आया हूं. जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक मुर्गा बनने से नहीं हटूंगा. तो कहने लगे कि तुम नाटक करते हो. कागजों में कब्रितान दर्ज है, श्मशान भूमि नहीं. कोई न्याय नहीं मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement