तेज- तेज सांसें, मुंह से झाग...,अस्पताल में इंजेक्शन देते ही नवजात की मौत, दो की हालत गंभीर

बस्ती में एक निजी मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू वार्ड में इंजेक्शन लगने के बाद तीन नवजातों की हालत बिगड़ गई. सांस तेज चलने और मुंह से झाग निकलने के बाद तीन माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर है. परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है.  

Advertisement
अस्पताल में इंजेक्शन देते ही नवजात की मौत (Photo: ITG) अस्पताल में इंजेक्शन देते ही नवजात की मौत (Photo: ITG)

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक निजी अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब नर्स ने कई बच्चों को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद 3 माह के दुधमुंहे बच्ची की तबियत बिगड़ गई . इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई,जबकि दो और बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों ने हंगामा काटते हुए स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमएस से लिखित शिकायत कर दी. जिसके बाद सीएमएस ने जांच टीम गठित कर दी है.

Advertisement

वही इस पूरे मामले पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को सांस लेने में परेशानी थी. जिस दवा के इंजेक्शन से मृत्यु की बात कही जा रही है, वही दवा अन्य बच्चों को भी लगाई गई है. फिलहाल परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर जांच टीम गठित कर दी गई है.

दरअसल, बस्ती मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा यूनिट के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती 3 महीने की वैष्णवी के पिता दुखराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची के रोने व दूध न पीने के कारण मंगलवार की भोर में भर्ती कराया गया. दोपहर में डॉक्टर राउंड पर आए और कई बच्चों को देखा साथ दवा देने के स्टाफ नर्स को निर्देशित किया. जिसके बाद वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने मेरी बच्ची के साथ - साथ वार्ड में भर्ती 11 महीने के अर्थ और,नौ महीने के ऋषभ को भी इंजेक्शन लगाया. उसके तुरंत बाद से ही तीनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा. बच्चे तेज- तेज सांस लेने लगे. वार्ड में शोर शराबा होते स्टाफ नर्स वहां से खिसक गए.15 मिनट बाद ही वैष्णवी की मृत्यु हो गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पाते ही चिकित्सक बच्चों का इलाज करने में जुट गए, जिससे दो बच्चों की हालत स्थिर हो गई है. शिकायत पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement