पुलिस के सामने SDM का कॉलर पकड़ा! मऊ में महिलाओं ने काटा बवाल, अधिकारी बोले- अब होगी कार्रवाई

मऊ के काठतराव गांव में सरकारी आदेश पर इंटरलाकिंग लगवाने पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल के साथ महिलाओं ने अभद्रता की. काम का विरोध कर रही महिलाओं ने पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम का कॉलर पकड़कर खींच दिया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर एसडीएम को बचाया और निर्माण कार्य जारी कराया.

Advertisement
मऊ में इंटरलॉकिंग कार्य करवाने के लिए महिलाओं ने किया बवाल (Photo- ITG) मऊ में इंटरलॉकिंग कार्य करवाने के लिए महिलाओं ने किया बवाल (Photo- ITG)

दुर्गा किंकर सिंह

  • मऊ ,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

यूपी के मऊ जिले में सरकारी आदेश पर गांव के रास्ते में इंटरलॉकिंग लगवाने पहुंचे मधुबन तहसील के एसडीएम के साथ कुछ महिलाओं ने अभद्रता की. विवाद इतना बढ़ा कि महिलाओं ने पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल का कॉलर पकड़कर खींच दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अपशब्द भी कहे जा रहे हैं. फ़िलहाल, पुलिस ने हस्तक्षेप कर एसडीएम को बचाया और निर्माण कार्य शुरू कराया. 

Advertisement

निर्माण कार्य शुरू होते ही बवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति (एसडीएम) का कॉलर पकड़कर खींच रही हैं, और पुलिसकर्मी उन्हें बचा रहे हैं. यह वीडियो मऊ के काठतराव गांव का है. एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल पुलिस फोर्स के साथ सरकारी आदेश के बाद गांव के रास्ते पर इंटरलॉकिंग लगवाने पहुंचे थे. गांव के विजय शंकर तिवारी और उनके परिवार द्वारा इस कार्य का पहले से ही विरोध किया जा रहा था. कार्य शुरू होते ही महिलाओं ने बवाल शुरू कर दिया.

'कार्यपालक मजिस्ट्रेट पर हाथ उठाया, अब कार्रवाई होगी'

एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य करवाने के लिए उनके पास एडीएम और एसपी समेत सभी अधिकारियों का आदेश है. उन्होंने बताया कि महिलाओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है और उनका कॉलर तक पकड़ लिया है. एसडीएम ने वायरल वीडियो में खुद भी एक महिला को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. एसडीएम ने कहा, "महिलाओं ने एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट के ऊपर हाथ लगाया है, इसलिए इन पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई भी होगी."

Advertisement

पुलिस ने कराया मामला शांत

कॉलर पकड़े जाने की घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर एसडीएम को महिलाओं से बचाया. विरोध कर रही महिलाओं और पुलिस के बीच हल्की बहस और धक्का-मुक्की भी हुई. घटना की सूचना मिलते ही मधुबन थाना प्रभारी अभय सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह मामले को शांत कराया. फिलहाल, पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement