अश्लील हरकत करके भाग रहा था युवक, पीछे दौड़ी महिला को कार ने मारी टक्कर

दिल्ली मेरठ- एक्सप्रेस-वे पर कुछ महिलाएं काम कर रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक रॉन्ग साइड से आया और महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे करने लगा. एक महिला ने इसका विरोध किया और सिरफिरे को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी. इसी दौरान वो एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
सड़क हादसे में गई महिला की जान (फाइल-फोटो) सड़क हादसे में गई महिला की जान (फाइल-फोटो)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिरफिरे की सनक ने एक महिला की जान ले ली. दरअसल दिल्ली मेरठ- एक्सप्रेस-वे पर  कुछ महिलाएं काम कर रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक रॉन्ग साइड से आया और महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे करने लगा. एक महिला ने इसका विरोध किया और सिरफिरे को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी. इसी दौरान वो एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई. 

Advertisement

तुरंत ही महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के साथ काम करने वाली अन्य महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सिरफिरा पेंट खोलकर अश्लील हरकत कर रहा था. उसे पकड़ने के लिए मृतका दौड़ी थी. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. 

तेज रफ्तार कार में महिला को मारी टक्कर, हुई मौत

इसके अलावा महिलाओं ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकतों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मृतका के  परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें करता रहा है.

Advertisement

बाइक सवार युवक ने की थी अश्लील हरकत 

मृतका मसूरी थाना क्षेत्र के नहाल गांव में अपने तीन बच्चों और पति के साथ रहती थी. घटना के दिन वो मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जाती थी. पिछले कुछ दिनों से एक अनजान युवक वहां आता था और अश्लील हरकतें करता था. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अश्लील हरकतें करने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास कर रही है. घटना स्थल के आसपास की जगह से सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement