काम से लौटकर आए पति ने मांगा खाना, देने में हुई देरी तो कर दी पत्नी की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

यूपी के सीतापुर में खेत से काम कर लौटे एक शख्स ने खाना मिलने में देरी होने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद जेल जाने के डर से आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि घर पहुंचने के बाद उसे जल्दी खाना नहीं मिला था जिस वजह से उसने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • सीतापुर,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

यूपी के सीतापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खाना मिलने में देरी होने पर एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हत्या की ये वारदात थानगांव थाना क्षेत्र के कोटवालनपुरवा गांव में हुई.  30 साल के एक व्यक्ति ने सोमवार की दोपहर को पत्नी से खाना मांगा था. खाना परोसने में देरी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई जिसके बाद शख्स ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति ने घर में खुद को फांसी लगाकर जान दे दी.

Advertisement

थानगांव पुलिस थाने के प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रेमा देवी (28) और उनके पति परसराम के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुस्साए पति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर जेल जाने के डर से घर के अंदर खुदकुशी कर ली.

पुलिस के मुताबिक परसराम सोमवार दोपहर खेत से काम करके घर लौटा और पत्नी से खाना मांगा था. पुलिस ने बताया कि जब परसराम घर पहुंचा तो दोपहर का खाना तैयार नहीं था.

पुलिस ने बताया कि खाना मिलने में देरी के कारण पति को गुस्सा आ गया और दंपति के बीच बहस हो गई जिसके बाद उसने धारदार हथियार से बार-बार हमला कर उसे मार डाला. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement