UP: सड़क किनारे सो रहे युवक को कार ने 100 मीटर तक घसीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

झांसी में एक कार चालक ने युवक पर कार चढ़ा दी. इसके बाद उसे करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. आनन-फानन में घायल युवक को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस कार को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
कार चालक ने युवक को कुचला कार चालक ने युवक को कुचला

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कार चालक ने युवक पर कार चढ़ा दी. इसके बाद उसे करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार को रोका और पीड़ित को निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना महानगर के नवाबाद थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहे पर हुई. बताया जा रहा है कि यहीं पर एक भिखारी सड़क किनारे लेटा हुआ थी. इसी दौरान एक कार UP 93 BZ 4935 उस पर चढ़ गई और चालक उसे करीब 100 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया.

युवक को 100 मीटर तक घसीटता ले गया कार चालक 

मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो कार को रोका गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और कार के नीचे फंसे युवक को किसी तरह बाहर निकाला. तुरंत ही उसे इलाज के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज भेजा गया. 

पुलिस ने कार को जब्त कर चालकर को हिरासत में लिया

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि 16 जून की शाम करीब 4 बजे चित्रा चौराहे पर एक्सीडेंट की घटना हुई थी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार को जब्त कर आरोपी चालक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement