'मेरी शबनम को मायके से बुलाओ...', शोले के 'वीरू' स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया. वहां से चिल्ला-चिल्ला कर लोगों से कहने लगा कि 'मेरी बीवी को मायके से वापस लाओ.' दरअसल, युवक की पत्नी पिछले हफ्ते अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद उसने ससुराल आने से इनकार कर दिया. पुलिस और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

आपने शोले फिल्म तो कई बार देखी होगी. इसके कई सीन तो काफी फेमस हुए थे. जिनमें से सबसे ज्यादा जिस सीन को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था, वो था 'वीरू' का टंकी पर चढ़ने वाला सीन. इस सीन में धर्मेंद्र जिन्होंने वीरू का किरदार निभाया था वो टंकी पर चढ़ गए थे. फिर वहां से लोगों से गुहार लगाई थी कि उनकी शादी बसंती से करवा दी जाए. लेकिन ऐसा ही मिलता नजारा मामला गाजियाबाद में भी देखने को मिला.

Advertisement

हालांकि, यहां भी एक शख्स पानी की टंकी पर जा चढ़ा. दरअसल, वह शादी के लिए नहीं, बल्कि अपनी बीवी को मायके से ससुराल वापस लाने की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा था. मामला गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र के डासना इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम शाहजमां हैं. उसकी पत्नी शबनम पिछले हफ्ते अपने मायके चली गई थी. दो-तीन दिन पहले वह उसे वापस लेने गया तो पत्नी ने उसके साथ आने से इनकार कर दिया. तब से ही वह काफी परेशान था. पत्नी की उसे इतनी याद आ रही थी कि उसने पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों से मदद लेने की सोची.

बुधवार को वह पंचायत दफ्तर के सामने पानी की टंकी पर जा चढ़ा. वहां से जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि 'मेरी पत्नी, मेरी शबनम को वापस लाओ. नहीं तो मैं यहां से कूद जाऊंगा.' युवक को पानी की टंकी पर चढ़ा देख वहां भीड़ आ जुटी.

Advertisement

सभी लोग उसे नीचे आने के लिए कहने लगे. लेकिन युवक भी अपनी जिद पर अड़ा था. उसने कहा कि वह तब तक नीचे नहीं आएगा जब तक उसकी पत्नी घर वापस नहीं आती. लोगों ने सोचा कि कहीं ये शख्स सच में ही ना कूद जाए, इसलिए उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी पत्नी को मायके से वापस लाएंगे. इसके बाद युवक नीचे आने के लिए राजी हो गया. फिर रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा. युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement