Prayagraj Mahakumbh: 'सनातन बोर्ड' के गठन के लिए प्रयागराज में होगी धर्म संसद, चारों शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख होंगे शामिल

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि महाकुंभ में प्रमुख संतों और ऋषियों की एक सभा में 'सनातन बोर्ड' के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा और इसे केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा. 

Advertisement
प्रयागराज महाकुंभ प्रयागराज महाकुंभ

aajtak.in

  • प्रयागराज ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

प्रयागराज में महाकुंभ से पहले 'सनातन बोर्ड' के गठन की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर साधु-संतों की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि महाकुंभ में प्रमुख संतों और ऋषियों की एक सभा में 'सनातन बोर्ड' के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा और इसे केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने घोषणा की कि 26 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एक धर्म संसद आयोजित की जाएगी. इसमें देश भर के प्रमुख संत और ऋषि, जिनमें सभी चार पीठों के शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल हैं, संगम पर एकत्र होंगे. उनकी अगुवाई में 'सनातन बोर्ड' के गठन का प्रस्ताव मंजूर होगा और फिर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने आगे कहा- हमारा लक्ष्य एक सुव्यवस्थित, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड की स्थापना करना है जो बिना किसी कमी के सनातन धर्म के सिद्धांतों को कायम रखे. 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 का कुंभ भव्य, दिव्य था, लेकिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगामी 2025 का महाकुंभ हर पैमाने और भव्यता में उससे भी आगे निकल जाएगा. 

Advertisement

अखाड़ा परिषद कई साल पहले से ही महाकुंभ की तैयारियां शुरू कर देता है. इस साल के महाकुंभ के लिए, तीन साल पहले से ही योजना शुरू कर दी गई थी, जिसमें भारत और विदेश से आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना भी शामिल था. उन्होंने कहा कि एक बार में 5,000 भक्तों को प्रसाद परोसने की व्यवस्था की गई है. महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. 

गौरतलब हो कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने रविवार को एक अस्थायी जिले का गठन कर दिया. इसका नाम रखा गया है- महाकुंभ मेला.

इस नए जिले को चार तहसील क्षेत्रों के 67 गांवों को जोड़कर बनाया गया है. इस अस्थायी जिले में प्रशासन वैसे ही काम करेगा, जैसे सामान्य जिलों में करता है. कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए नए जिले में अस्थायी रूप से पुलिस थाने और चौकियां बनाई जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement