महाकुंभ 2025: 1,249 KM लंबी पाइपलाइन नेटवर्क से होगी पानी की सप्लाई, शुरू हुई तैयारियां

जानकारी के अनुसार, मेला क्षेत्र 25 सेक्टरों और 4,000 हेक्टेयर में फैला है. कार्यकारी अभियंता अमित राज ने बताया कि यहां पाइपलाइन बिछाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 'मेले' क्षेत्र पहले के कुंभ आयोजनों की तुलना में सबसे बड़ा है.

Advertisement
प्रयागराज में महाकुंभ (फाइल फोटो) प्रयागराज में महाकुंभ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

यूपी के प्रयागराज के संगम क्षेत्र में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए अस्थायी टेंट सिटी लगाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसमें पानी की आपूर्ति के लिए 1,249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन नेटवर्क की योजना बनाई गई है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश जल निगम (शहरी), प्रयागराज द्वारा 40 करोड़ की लागत से लगाई जा रही है. इसे 30 नवंबर 2024 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

4 हजार हेक्टेयर में फैला है मेला क्षेत्र

जानकारी के अनुसार, मेला क्षेत्र 25 सेक्टरों और 4,000 हेक्टेयर में फैला है. कार्यकारी अभियंता अमित राज ने बताया कि यहां पाइपलाइन बिछाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 'मेले' क्षेत्र पहले के कुंभ आयोजनों की तुलना में सबसे बड़ा है. पूरे मेले क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए 1,249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन नेटवर्क बिछाई जा रही है, जो परेड ग्राउंड, संगम से लेकर फाफामऊ, अरिल और झूंसी क्षेत्रों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.

पाइपलाइन नेटवर्क पूरा होने के बाद, लगभग 56,000 जल कनेक्शन सड़कों के किनारे अखाड़ा शिविरों और प्रशासनिक टेंटों के पास स्थापित किए जाएंगे. पानी की आपूर्ति 85 ट्यूबवेल्स और 30 जनरेटरों के माध्यम से की जाएगी, जो पंपिंग स्टेशनों से जुड़े होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जल निगम के अभियंता और कर्मचारी 'मेले' क्षेत्र में प्रत्येक सेक्टर में काम की जांच के लिए तैनात रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'महाकुंभ के साथ काशी भी आएं', नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को PM मोदी ने दिया न्योता

14 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ

उत्तर प्रदेश प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा के किनारे बसा शहर सांस्कृतिक जश्न का केंद्र बनने जा रहे है. जिले में 2025 में होने जा रहे महाकुंभी की तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं. यह जश्न पूरे 45 दिन का होगा, जो 14 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. यह साल 2012 में हुए महाकुंभ से करीब तीन गुना बड़ा होने वाला है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के मुताबिक, नदी किनारे 4,000 हेक्टेयर में हो रहे महाकुंभ में करीब 40-45 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस आयोजन का अनुमानित बजट करीब 6,382 करोड़ रुपये है, जिसमें से 5,600 करोड़ रुपये से ज्यादा पहले ही आयोजन और संबंधित परियोजनाओं के लिए अलग रखे जा चुके हैं. समाजवादी पार्टी सरकार के शासनकाल में 2012 में हुए कार्यक्रम बजट 1,152 करोड़ रुपये था, जिसमें करीब 12 करोड़ लोग शामिल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement