लखनऊ में शहीद पथ पर खौफनाक वारदात... युवक की गला रेतकर हत्या, मौके पर खड़ी मिली बाइक

लखनऊ के पीजीआई इलाके में शहीद पथ पर देर रात एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर खून से सनी बाइक मिलने और वारदात से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच तेज कर दी है.

Advertisement
लखनऊ में शहीद पथ पर हत्या. (Photo: Representational) लखनऊ में शहीद पथ पर हत्या. (Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके में शहीद पथ पर देर रात एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने युवक का गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करता था. वारदात के बाद घटनास्थल पर खून से सनी उसकी बाइक बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या बाइक के पास ही की गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, राहगीरों ने शहीद पथ पर सड़क किनारे युवक का शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. युवक के गले पर गहरे धारदार हथियार के निशान मिले हैं. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक रोज की तरह काम से लौट रहा था, तभी रास्ते में उस पर हमला किया गया.

यह भी पढ़ें: मां-बाप, पत्नी और बेटी की ईंट से कुचलकर हत्या, सबूत मिटाने के लिए धोए खून से सने कपड़े, फिर... एटा हत्याकांड में खुलासा

इस बीच, घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें खून से सनी बाइक और घटनास्थल का सीन दिख रहा है. 

Advertisement

पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement