Video: लखनऊ में अचानक धंसने लगी सड़क, बन गया बड़ा सा गड्ढा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सड़क धंसने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. यहां देखते ही देखते अचानक सड़क धंस गई और बड़ा सा गड्ढा बन गया. धंस रही सड़क का किसी ने वीडियो बना लिया. गनीमत रही कि इस दौरान गड्ढे में कोई गाड़ी नहीं फंसी.

Advertisement
लखनऊ में धंसी सड़क लखनऊ में धंसी सड़क

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

लखनऊ के विकास नगर में एक बार फिर सड़क धंस गई. पावर हाउस रोड पर सड़क धंसने  15 से 20 फीट गहरा गड्ढा बना गया. चालू रोड होने के चलते हो बड़ा हादसा सकता था. इसी रोड पर इससे पहले तीन जगह बड़ा गड्ढा बन चुका है. जब सड़क धंस रही थी, तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया. 

लखनऊ में सड़क धंसने का वीडियो सामने आया है. हालांकि, जिस सड़क पर गड्ढा बना है. बाद में नगर निगम ने उस पर आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है. फिर भी यह एक बड़ी लापरवाही है. ऐसे में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था. खासकर अगर सड़क रात के वक्त धंसती तो कोई भी बड़ा या छोटा वाहन इसमें फंस सकता था.

Advertisement

बताया जाता है कि सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही के बीच अचानक से गड्ढा बन गया. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. मिली जानकारी के अनुसार पहले भी इसी रोड पर ऐसे ही गड्ढे बन गए थे. सड़क पर इस तरह से गड्ढा बनने से पीडब्लूडी नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 

यहां कई बार सड़क धंसने के बावजूद अभी तक जिम्मेदार इसका पता नहीं लगा सके हैं.  चालू रोड होने के चलते था बड़ा हादसा हो सकता था. पिछले साल जब इसी रोड पर सड़क धंसी थी तो एक कार उसी गड्ढे में फंस गई थी. अब इस मामले में नगर निगम का कहना है कि युद्ध स्तर पर काम करके जल्द गड्ढे को भरा जाएगा. पूरे रास्ते को बैरिकेड लगा करके रोक दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement