झूठा रेप केस और नौकरी खा जाने की धमकी...शादी से ठीक पहले सिपाही ने दी जान

लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात सिपाही बालकिशन ने कथित मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शादी तय होने के बावजूद फेसबुक पर दोस्ती के दौरान एक युवती द्वारा शादी के दबाव और धमकियों के आरोप लगाए गए. पुलिस ने भाई की तहरीर पर युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
झूठे रेप केस और नौकरी लेने की धमकी के चलते सिपाही ने दी जान (Photo: ITG) झूठे रेप केस और नौकरी लेने की धमकी के चलते सिपाही ने दी जान (Photo: ITG)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात एक सिपाही बालकिशन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. घर में फरवरी में उसकी होने वाली शादी की शहनाइयां बजनी थीं, लेकिन उससे पहले ही मातम पसर गया. सिपाही के भाई ने एक युवती पर ब्लैकमेलिंग और गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

अलीगढ़ निवासी बालकिशन 2019 बैच के सिपाही थे. मृतक के परिजनों के मुताबिक कुछ समय पहले फेसबुक के जरिए उनकी मुलाकात अंबेडकरनगर की रहने वाली प्रिया रंजन नाम की युवती से हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और युवती का बालकिशन के कमरे पर आना-जाना शुरू हो गया. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि इसके बाद युवती ने बालकिशन पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया और महंगे उपहारों के साथ-साथ मोटी नकदी भी ऐंठी.

Advertisement

इधर, बालकिशन की शादी परिजनों ने अलीगढ़ की ही एक युवती से तय की थी, जो 19 फरवरी 2026 को होने वाली थी. जब यह बात प्रिया को पता चली, तो उसने विरोध शुरू कर दिया. भाई मनवीर सिंह का कहना है कि बालकिशन ने उसे साफ कर दिया था कि वह उससे शादी नहीं कर सकता, लेकिन युवती ने उसे झूठे रेप केस में फंसाने और नौकरी से हाथ धो लेने की धमकियां देना शुरू कर दिया. मनवीर सिंह ने आगे बताया कि मेरा भाई बहुत परेशान था. वह युवती उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. उसी के डर से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

12 दिसंबर को जब बालकिशन ने घर वालों का फोन नहीं उठाया, तो उनके रूममेट विनोद ने कमरे में जाकर देखा. वहां का मंजर खौफनाक था और बालकिशन पंखे से लटके हुए थे. आलमबाग इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल सिपाही के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि युवती और बालकिशन के बीच हुए संवाद का पता लगाया जा सके.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement