UP: घायल युवकों की मदद कर रहे लेखपाल को ही समझा हमलावर, लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा

लखनऊ के बीकेटी तहसील में तैनात लेखपाल सुखवीर घायल युवकों की मदद करते हुए खुद पिटाई का शिकार बन गए. हादसे के बाद घायलों के परिजनों ने उन्हें ही हमलावर समझकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. सिर में गंभीर चोट आने से सुखवीर बेहोश हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
मानवता दिखाना पड़ा भारी!(Photo: Ankit Mishra/ITG) मानवता दिखाना पड़ा भारी!(Photo: Ankit Mishra/ITG)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

लखनऊ के बीकेटी तहसील में तैनात लेखपाल सुखवीर पर मंगलवार दोपहर उस समय हमला हो गया जब वे सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मदद कर रहे थे. दोपहर करीब 1 बजे पुरवा गांव के एलडीए कैंप कार्यालय के सामने दो बाइक सवार युवक फिसलकर गिर गए. मौके पर मौजूद सुखवीर ने तुरंत उन्हें उठाया और पास के ओम पॉलीक्लिनिक अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

इलाज के दौरान जैसे ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे, उन्हें गलतफहमी हो गई कि हादसा लेखपाल की वजह से हुआ है. इसके बाद परिजनों ने कुछ स्थानीय युवकों के साथ मिलकर सुखवीर पर हमला कर दिया. आरोप है कि हिमांशु, आकाश, शिवा, हर्षित, विशाल समेत कई लोगों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा. हमले में सुखवीर के सिर पर गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही बेहोश हो गए.

यह भी पढ़ें: लखनऊ का अनामिका हत्याकांड: घर में घुसकर 2 साल की मासूम के सामने मां को गोद डाला, शरीर पर मिले थे चाकू के 34 वार, अब दोषियों को उम्रकैद

देखें वीडियो...

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

स्थानीय लोगों की मदद से सुखवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. होश में आने के बाद उन्होंने थाना सैरपुर में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सुखवीर ने बताया कि हमलावर जानते थे कि वे सरकारी ड्यूटी पर हैं, फिर भी हमला किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement