लखनऊ में मासूम बच्ची से रेप के आरोपी का एनकाउंटर... 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

Advertisement
लखनऊ में मासूम बच्ची से रेप के आरोपी का एनकाउंटर लखनऊ में मासूम बच्ची से रेप के आरोपी का एनकाउंटर

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

लखनऊ के थाना मदेयगंज क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है आरोपी पर बीते दिनों चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में ही कहीं छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. ऐसे में खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी घायल हो गया.

Advertisement

घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. अपराधी कमल किशोर उर्फ भदर द्वारा 27 मई की रात करीब 2 बजे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें: यूपी: नोएडा में कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद पुलिस का एक्शन, एनकाउंटर में दो बदमाश घायल

दुष्कर्म के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद मदेयगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मासूम बच्ची को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया था. मदेयगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 27 मई की रात मुकदमा दर्ज किया था. मंगलवार की रात बंधा रोड रघुवंशी ढाल पर 3 बजे करीब कमल किशोर उर्फ भदर के होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया. हालांकि, पुलिस को आता देख अपराधी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा.

Advertisement

जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की और कमल किशोर उर्फ भदर के पैर में गोली लगी. अपराधी के पास से, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. दुष्कर्म का आरोपी मूल रूप से सिधौली जिला सीतापुर का रहने वाला है. वर्तमान में अपराधी लखनऊ के मदेयगंज बंधा रोड के झोपड़पट्टी में रहता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement