Lucknow: घर में घुसकर लड़की पर थप्पड़ बरसाए, भद्दी-भद्दी गालियां दीं... इससे पहले सिपाही पर कार भी चढ़ा चुका है दबंग प्रबल प्रताप

लखनऊ में लड़की से मारपीट करने वाला प्रबल प्रताप सिंह इससे पहले चेकिंग के दौरान सिपाही के ऊपर विधायक लिखी कार चढ़ाकर उसे कुचलने की कोशिश भी कर चुका है. तब वह पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था. लेकिन एक दिन बाद ही उसे जमानत मिल गई थी.

Advertisement
लखनऊ: आरोपी प्रबल प्रताप सिंह लखनऊ: आरोपी प्रबल प्रताप सिंह

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

लखनऊ के गोमती नगर में बीते दिनों जिस प्रबल प्रताप सिंह नाम के युवक ने घर में घुसकर लड़की को बेरहमी से पीटा था, अब उसके और भी कारनामे सामने आ रहे हैं. लड़की से मारपीट करने वाला प्रबल प्रताप इससे पहले चेकिंग के दौरान क्राइम टीम के सिपाही के ऊपर विधायक लिखी कार चढ़ाकर उसे कुचलने की कोशिश भी कर चुका है. तब वह पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था. लेकिन एक दिन बाद ही उसे जमानत मिल गई थी. ये घटना 2022 की है. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में गोमतीनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें प्रबल प्रताप सिंह एक लड़की को कई थप्पड़ मारते हुए दिखाई पड़ रहा है. हाथ में शराब का गिलास लेकर वह गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है. प्रबल मोबाइल का स्पीकर ऑन कर किसी से लड़की की बात करा रहा था. 

ये भी पढ़ें- लखनऊ: गला दबाया, जबरदस्ती की कोशिश, जान बच गई... Viral Video थप्पड़ कांड में आया लड़की का बयान

इस बीच लड़की के पीछे बैठे एक शख्स ने उसकी इस करतूत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने प्रबल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुख्य आरोपी प्रबल फरार है.  

जब पुलिसवाले पर चढ़ा दी थी कार 

दबंग प्रबल प्रताप सिंह का अब जो कारनामा सामने आया है, वो 2022 का है. उस वक्त जानकीपुरम एक्सटेंशन में भवानी बजार चौराहे पर पुलिस की क्राइम टीम चेकिंग कर रही थी. इस बीच पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली, तभी एक तेज रफ्तार कार निकली जिस पर विधायक लिखा हुआ था. जब पुलिस की टीम ने कार सवार (प्रबल प्रताप) को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी. 

Advertisement
पिस्टल के साथ पकड़ा गया था प्रबल

इस बीच गाड़ी रुकवाने का प्रयास कर रहे क्राइम टीम के सिपाही आशीष यादव पर प्रबल प्रताप ने कार चढ़ा दी थी. जिसके बाद सिपाही कार में फंसकर दूर तक घिसटता रहा और वह घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने भाग रहे प्रबल प्रताप को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. लेकिन एक दिन बाद ही उसे जमानत मिल गई थी. 

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि पिछले हफ्ते गोमती नगर में लड़की के साथ हुए थप्पड़ कांड, जान से मारने की कोशिश और जबरदस्ती करने के मामले में मुख्य आरोपी प्रबल प्रताप सिंह अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? जबकि प्रबल के पिता संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि सोशल मीडिया पर आरोपी बाप-बेटे की फोटो और वीडियो सत्ताधारी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ मौजूद हैं. कुछ फ़ोटोज़ में प्रबल प्रताप अलग-अलग असलहे से फायरिंग करते हुए भी दिख रहा है.  

उधर, लड़की को पीटने के मामले में गोमतीनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केस में धारा 323, 354, 354(खा), 427, 452, 504, 506 और पॉक्सो अधिनियम 7 और 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement