नाबालिग लड़की से मारपीट और गाली, Video वायरल होने पर लखनऊ पुलिस ने दर्ज किया केस

सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की को एक शख्स थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स एक भूमाफिया है और वह लड़की के घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स लड़की को गालियां दे रहा है और थप्पड़ मार रहा है. लखनऊ पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
वायरल वीडियो में थप्पड़ मारने वाला शख्स (इमेज- समाजवादी पार्टी मीडिया सेल) वायरल वीडियो में थप्पड़ मारने वाला शख्स (इमेज- समाजवादी पार्टी मीडिया सेल)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स लड़की को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एक कमरे में लड़की के पास बैठा है. अचानक वह उठता है गालियां देते हुए लड़की को थप्पड़ जड़ देता है. शख्स लगातार गाली देता है और उसे घर से निकल जाने को कहता है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स उसे और भी थप्पड़ मारने की धमकी दे रहा है. वह लड़की से यह कहता भी नजर आ रहा है कि आखिर वह (लड़की) उससे (किसी मुद्दे पर) बहस क्यों कर रही है. वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स लड़की से कहता है, "तू मेरे से बहस करेगी." इस पर लड़की भी पलटकर जवाब देती है, "मैंने क्या गलत कहा." वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स फोन का स्पीकर ऑन किए हुआ है और लड़की फोन पर बात कर रही है, तभी शख्स उसे थप्पड़ मार देता है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: दो CMO की हत्या करने वाले को CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

शख्स पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस घटना पर उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने स्पष्ट किया कि शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. लखनऊ पुलिस ने आश्वस्त किया कि शख्स की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने कहा है कि शख्स को जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस ने बताया कि शख्स पर गोमतीनगर थाने में पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

लड़की के घर पर कब्जा करने की कोशिश का दावा

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के पलटकर जवाब देने पर शख्स फिर से उसे मारने के लिए हाथ उठाता है. वह पूरे वीडियो में लड़की को गाली दे रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो शख्स एक भूमाफिया का सदस्य है और वह लड़की को घर से निकालने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: विधायक ने लखनऊ में कराई किसानों की मीटिंग, सुलझेगा 20 साल पुराना चोला भूमि अधिग्रहण मामला?

वीडियो कहा जा रहा है कि लखनऊ का है, जहां घर पर कब्जे के लिए लड़की को सरेआम पीटा गया. सोशल मीडिया पर दावों के मुताबिक, लड़की के चाचा के साथ भी मारपीट की गई है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "बच्ची को डराने धमकाने और गाली देकर थप्पड़ मारने वाला ये इंसान के रूप में शैतान बीजेपी नेता है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement