एक्सीडेंट के बाद स्कॉर्पियो में फंसी स्कूटी को 100 मीटर तक घसीटा, दंपती सहित 2 बच्चों की मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ में देर रात स्कॉर्पियो चालक स्कूटी में टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक घसीटता रहा. इस घटना में स्कूटी सवार दंपती सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. आसपास के लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और जांच शुरू कर दी.

Advertisement
स्कॉर्पियो में फंसी स्कूटी को घसीटा. स्कॉर्पियो में फंसी स्कूटी को घसीटा.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार दंपती और दो बच्चे करीब 100 मीटर तक स्कॉर्पियो में फंसकर घिसटते रहे. जब स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर रुकी, तब सभी को निकाला जा सका. इसके बाद दंपती और दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अलीगंज थाना के गुलाचीन मंदिर के पास की है. यहां तेज रफ्तार में जा रही स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी. स्कूटी पर दंपती और दो बच्चे सवार थे.

टक्कर लगने के बाद सभी स्कॉर्पियो ने नीचे आ गए और करीब 100 मीटर तक घिसटते रहे. घटना के बाद स्कॉर्पियो एक पेड़ से टकराकर रुक गई. इसके बाद लोगों ने दंपती और दोनों बच्चों को निकाला और तुरंत अस्पताल भेजा. अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर की मृतकों की शिनाख्त

वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement

मामले की जांच की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम अब्दी के मुताबिक, स्कूटी नंबर के आधार पर स्कूटी चालक की शिनाख्त सीतापुर निवासी 35 वर्षीय राम सिंह के रूप में हुई है. अन्य मृतकों में राम सिंह की पत्नी और दो बच्चे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement