UP News: लखीमपुर खीरी का रहने वाले रिंकू ने एक लड़की से इश्क और मोहब्बत में अपना सब कुछ लुटा दिया. अब उसने सड़कों पर ई-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है. धोखा खाए इस आशिक का रिक्शा अब काफी चर्चा में है. इसकी वजह है रिक्शे के चारों तरफ लिखीं शेरो-शायरियां.
थाना सदर कोतवाली इलाका यह मामला है. एक लड़की से मोहब्बत में अपना सब कुछ लुटाने का दावा करने वाले रिंकू ने अब शहर की सड़कों पर ही रिक्शा चलाना शुरू कर दिया है.
प्यार में सब कुछ लुटाने वाले ई-रिक्शा चालक रिंकू बताता है कि उसने एक लड़की से प्यार किया था और उसके चक्कर में अपना काफी समय और पैसा गंवा दिया. इतना सब कुछ लुटा देने के बावजूद वह हाथ न आई, तो अब रिंकू की आंखें खुल गईं. लड़की को अपने सीने से निकालकर अब वह ई-रिक्शा चलाने लगाकर कमाई करता है और उससे अपना घर-परिवार चलाता है.
खास बात यह है कि प्यार में लुटने-पिटने का दावा करने वाला ई-रिक्शा चालक रिंकू अपने लड़कियों से तो पूरा किराया वसूलता है और प्यार में धोखा खाए लोगों से आधा किराया लेता है.
यही नहीं, कुछ दर्दभरी शायरियां अपने रिक्शा पर लिखवाने को लेकर भी रिंकू का अजीब तर्क है. उसने अपने रिक्शे पर 'बेवफाओं से सावधान', 'पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने' इत्यादि इसलिए लिखावाया है कि जो लोग इश्क और प्यार के चक्कर में अपना समय और सब कुछ लुटा रहे हैं, वह हमसे सीख लें और इस चक्कर में न पड़ें. अपनी कमाई करें और अपने बीवी-बच्चों और परिवार का पेट पालें.
दरअसल, ई रिक्शा के शीशे पर लिखा है, 'पहले थे दीवाने अब लगे कमाने', और अंदर की तरफ लिखा, 'हम भी कभी रईस थे-दिल की दुनिया लुटा बैठे और वक्त ऐसा पलटा ऑटो चला बैठे', और ऑटो पर यह भी लिखा- 'बेवफाओं से सावधान.'
प्यार में धोखा खाए रिंकू का दूसरे लोग भी इस मामले में समर्थन करते नजर आए. मौके पर पहुंचे नवयुवकों ने कहा कि यह बहुत सही लिखा है. लोग इन चक्करों में न पड़ें. अपना काम धंधा करें और अपना पेट पालें.
अभिषेक वर्मा