Greater Noida: घर के ही पास नाले में मिली गुमशुदा LLB स्टूडेंट की लाश, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा की गौर यमुना सिटी में रहने वाले एलएलबी छात्र की लाश नाले में मिली है. वह 19 दिसंबर से लापता था. मृतक का नाम दीपराज है और वह कॉलेज गया हुआ था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा था. उसका फोन भी बंद आ रहा था. दीपराज की तलाश जारी थी इसी बीच उसका शव बरामद हुआ है.

Advertisement
गुमशुदा छात्र का नाले में मिला शव. गुमशुदा छात्र का नाले में मिला शव.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में गुमशुदा छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश नाले से बरामद हुई है. छात्र की डेड बॉडी उसकी ही सोसायटी के पास मिली. मृतक एलएलबी का छात्र था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र की है.

मिली जनाकरी के मुताबिक गौर यमुना सिटी में रहने वाला 18 वर्षीय दीपराज निजी कॉलेज में एलएलबी का छात्र था. बीती 19 दिसंबर को दीपराज के पिता ने रबूपुरा थान में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पिता ने बताया था कि बेटा कॉलेज गया हुआ था.

Advertisement

देखें वीडियो...

मगर, शाम तक घर नहीं लौटा है. पिता ने बताया था कि बेटे का फोन भी बंद आ रहा है. उसके दोस्तों को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से रबूपुरा थाना पुलिस दीपराज की तलाश में जुटी हुई थी.

छानबीन के दौरान मंगलवार को छात्र का बैग सोसायटी के पास ही एक नाले में उतराता मिला. बैग मिलने के बाद पुलिस ने नाले में छात्र की तलाश शुरू की. तलाशी के लिए एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद भी ली गई.

कई घण्टों तक नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पंप की मदद से नाले का पानी बाहर निकाला गया. कुछ घंटे बाद छात्र का शव नाले से दिखाई दिया. इसके बाद छात्र के शव को नाले से बाहर निकाला गया. छात्र का मोबाइल भी बरामद किया गया. 

पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि छात्र जब कॉलेज से वापस आ रहा होगा, तब उसका पैर फिसलने के कारण वह नाले में गिर गया होगा. नाले की गहराई ज्यादा है और मदद नहीं मिल पाने के कारण वह उसी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement