UP: कुशीनगर में पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक कार पेड़ से टकरा गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • कुशीनगर,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक कार पेड़ से टकरा गई. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार 2 अन्य लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार देर रात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली चौराहे पर हुई. कार सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर आ रहे थे. सवार अपने गांव देवगांव पहुंचने ही वाले थे कि कार पेड़ से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: मर्डर को रोड एक्सीडेंट में तब्दील करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने CCTV की मदद से सुलझाया केस

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष दो का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. पुलिस अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त कार सवार शराब के नशे में तो नहीं थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement