डिप्टी CM केशव मौर्य की पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ी, प्रयागराज के अस्पताल में हुईं एडमिट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राज कुमारी देवी की तबीयत रविवार रात को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद बाद आनन-फानन में उन्हें प्रयागराज के स्‍वरूप रानी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement
केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी की तबीयत बिगड़ी केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी की तबीयत बिगड़ी

पंकज श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राज कुमारी देवी की तबीयत रविवार देर रात अचानक से बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें तुरंत प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इस दौरान परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे.

डॉक्टरों के मुताबिक, ब्लड प्रेशर लो होने की वजह से राज कुमारी देवी को भर्ती किया गया था. बाद में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी स्‍वरूप रानी अस्‍पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'देश में उनसे अच्छा कोई और मुख्यमंत्री नहीं', केशव मौर्य ने भरे मंच से की CM योगी की तारीफ

डॉक्टरों का कहना है कि उपचार करने के बाद अब उनकी हालत में काफी सुधार है और किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक, जरूरी परामर्श के बाद कर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement